NEWS : स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार अभियान, खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग के अधिकारी पहुंचे ग्राम भरभड़िया, इस स्कूल में जागरूकता कार्यक्रम का किया आयोजन, दी अहम जानकारियां, पढ़े खबर
स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार अभियान

नीमच। स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के तहत गुरूवार को आयुक्त खाद्य सुरक्षा भोपाल एवं जिला कलेक्टर हिमांशु चंद्रा के निर्देशानुसार शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भरभड़िया में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम मे विद्यालय के सभी विद्यार्थियों को संतुलित आहार, कुपोषण से बचाव तथा स्थानीय पौष्टिक भोजन के महत्व के संबंध में एवं दैनिक जीवन में खाद्य सुरक्षा के महत्व के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।
इस मौके पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजू सोलंकी एवं यशवंत कुमार शर्मा ने उपस्थित विद्यार्थियों को सुरक्षित भोजन अपनाने तथा अपने दैनिक जीवन में कम नमक, कम तेल, कम चीनी के उपयोग का संदेश दिया साथ ही इट राईट इंडिया अभियान से जुड़ने का आव्हान भी किया। सभी विद्यार्थियों को फूड सेफ्टी वाहन के माध्यम से खाद्य पदार्थों में मिलावट की घरेलू जांच विधियों की जानकारी दी गई। मौके पर टेस्ट करके भी दिखाया।
कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संदेश को भी साझा किया गया। विद्यार्थियों को खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण नई दिल्ली द्वारा जारी की गई कम तेल, कम शक्कर, कम नमक के उपयोग की शपथ भी दिलाई गई।