NEWS: भगवान हनुमान की भक्ति में डूबा इंदिरा नगर क्षेत्र, गणेश गार्डन में भजन संध्या के साथ सुंदरकांड पाठ का आयोजन संपन्न, विधायक, CSP सहित पूर्व नपाध्यक्ष ने लिया धर्म लाभ, पढ़े खबर

भगवान हनुमान की भक्ति में डूबा इंदिरा नगर क्षेत्र, गणेश गार्डन में भजन संध्या के साथ सुंदरकांड पाठ का आयोजन संपन्न, विधायक, CSP सहित पूर्व नपाध्यक्ष ने लिया धर्म लाभ, पढ़े खबर

NEWS: भगवान हनुमान की भक्ति में डूबा इंदिरा नगर क्षेत्र, गणेश गार्डन में भजन संध्या के साथ सुंदरकांड पाठ का आयोजन संपन्न, विधायक, CSP सहित पूर्व नपाध्यक्ष ने लिया धर्म लाभ, पढ़े खबर

नीमच। छम छम नाचे देखो वीर हनुमाना, रंग मत डारे रे सांवरिया, सेठा में सांवरियो सेठ बाकी सब डुप्लीकेट, आदि सुमधुर भजनों के बीच बालाजी धाम बना इंदिरा नगर क्षेत्र का नवनिर्मित गणेश गार्डन का नजारा अलौकिक और मनभावन नजर आ रहा था। प्रसंग था सुमधुर भजनों के साथ सुन्दर कांड का। जनप्रतिनिधियों सहित प्रशासनिक अधिकारियों ने उपस्थित होकर धर्म लाभ लिया।

15 फरवरी को इंदिरा नगर से लगे क्लासिक क्रॉउन कॉलोनी के पास गणपति नगर में गणपति विकास समिति द्वारा सुमधुर भजनों के साथ संगीतमय सुंदरकांड का आयोजन रखा गया। जिसमें बालाजी युवा मंडल ग्राम सांडिया द्वारा सुमधुर भजनों के साथ सुंदरकांड की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का प्रारंभ बालाजी और श्रीराम परिवार की विधिवत पूजा अर्चना के साथ हुआ। 

अतिथि के रूप में धर्म लाभ लेने पहुंचे विधायक दिलीप सिंह परिहार, सीएसपी राकेश मोहन शुक्ल, पूर्व नपाध्यक्ष राकेश जैन पप्पू भैया,  पटवारी घनश्याम पांडे आदि ने भी उपस्थित होकर श्रीराम व हनुमान दरबार में शीश झुकाया। सभी अतिथियों ने देर तक कार्यक्रम में उपस्थित रहकर धर्म लाभ लिया व रहवासियों का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम में गणपति विकास समिति के सदस्यों साथ ही गणपति विकास महिला मंडल की सदस्याओं ने भी अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन किया। गणपति विकास समिति के सदस्य प्रकाश मंघानी ने धार्मिक बंधुओं के लिए स्वयं चाय बनाकर सेवा की सभी ने उनकी सराहना की। यह आयोजन केमलिया परिवार के तत्वाधान में आयोजित हुआ।