BIG NEWS : गणतंत्र दिवस फुटबाल स्पर्धा, नीमच सिटी का अगले दौर में प्रवेश, आज इन टीमों के बीच कड़ा मुकाबला, तो ये अतिथि पहुंचेंगे, पढ़े खबर
गणतंत्र दिवस फुटबाल स्पर्धा

नीमच। नगर पालिका द्वारा नपाध्यक्ष स्वाति-गौरव चौपड़ा के मार्गदर्शन में जिला फुटबाल संघ के सहयोग से राजेन्द्र प्रसाद स्टेडियम में आयोजित गणतंत्र दिवस फुटबाल स्पर्धा के अंतर्गत 13 जनवरी को नीमच सिटी फुटबाल क्लब व हिरोज फुटबाल क्लब के बीच रोमांचक मैच खेला गया। जिसमें नीमच सिटी फुटबाल क्लब ने 3-1 से विजयश्री हांसिल कर अगले दौर में प्रवेश किया।
उपरोक्त जानकारी देते हुए डीएफए सचिव प्रमोद शर्मा ने बताया कि मैच में अतिथि के रूप में नगर पालिका पार्षद रूपेन्द्र लोक्स व पार्षद प्रतिनिधि राकेश सोनकर ने उपस्थित होकर खिलाडियों का उत्साहवर्धन किया। पार्षद रूपेन्द्र लोक्स ने खिलाडि़यों को संबोधित करते हुए कहा कि, नीमच की पहचान फुटबाल से है। सभी खिलाड़ी उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन कर नीमच की पहचान को कायम रखें। मैच के निर्णायक के रूप में विकास सरसवाल, मोहम्मद रफीक (रफ्फू), अब्दुल हमीद व रफीक हाशमी ने अपनी सेवाएं प्रदान की। कार्यक्रम का संचालन राजेश (पप्पू) मंगल ने किया। मैच की कामेंट्री पार्षद रामचन्द्र धनगर ने की। मैच के दौरान डीएफए के पूर्व सचिव डॉ. आसिफ खान, सत्तार खान, बुन्दु दुर्रानी, लक्ष्मीनारायण (लाला) सफा, धर्मेन्द्र परिहार सहित अनेक वरिष्ठ फुटबाल खिलाड़ियों व खेल प्रेमी दर्शकों ने उपस्थित होकर खिलाड़ियों का उत्साहर्वधन किया।
आज मण्डी व सिटी स्पोर्ट्स के बीच मुकाबला-
नीमच पर 12 जनवरी से प्रारंभ हुई गणतंत्र दिवस फुटबाल स्पर्धा के अंतर्गत 14 जनवरी मंगलवार को दोपहर 3 बजे मण्डी फुटबाल क्लब व सिटी स्पोर्ट्स के बीच रोमांचक मैच खेला जाएगा। जिसमे अतिथि के रूप में पार्षद गुंजन-विष्णु राठौर, कमल शर्मा, योगेश कविश्वर, राजेश लालवानी, वीरेन्द्र पाटीदार, शारदा-दीपक पाटनी, आलोक सोनी, वीणा- ब्रजेश सक्सेना, नसीम बानो (लप्पो आपा), शशि कल्याणी व सुशीला- रामलाल ग्वाला उपस्थित रहेंगे।
नगर पालिका व जिला फुटबाल संघ ने समस्त फुटबाल प्रेमी जनता से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने व स्पर्धा को सफल बनाने का अनुरोध किया है।