BIG NEWS : गणतंत्र दिवस फुटबाल स्पर्धा, फ्रेण्ड्स यूनियन का अगले दौर में प्रवेश, तो होंगे दो मैच, इन टीमों के बीच होगा कड़ा मुकाबला, तो ये होंगे मुख्य अतिथि, पढ़े खबर
गणतंत्र दिवस फुटबाल स्पर्धा

नीमच। नगर पालिका द्वारा नपाध्यक्ष स्वाति-गौरव चौपड़ा के मार्गदर्शन में जिला फुटबाल संघ के सहयोग से राजेंद्र प्रसाद स्टेडियम में आयोजित गणतंत्र दिवस फुटबाल स्पर्धा में 15 जनवरी, बुधवार को फ्रेण्ड्स यूनियन व एनएफसी के बीच रोमांचक फुटबाल मैच खेला गया। जिसमें फ्रेंड्स यूनियन ने 1-0 से विजयश्री हांसिल कर अगले दौर में प्रवेश किया।
उपरोक्त जानकारी देते हुए डीएफए सचिव प्रमोद शर्मा ने बताया कि, मैच में अतिथि के रूप में संकल्प पर्यावरण मित्र संस्था के डॉ. एच.एन गुप्त, नवीन कुमार अग्रवाल, किशोर बागड़ी, रमेश मौरे, जगदीशचंद्र शर्मा व नपा की स्वच्छता चैम्पियन ऋतु नागदा ने उपस्थित होकर खिलाडि़यों का उत्साहवर्धन किया। उपस्थित अतिथिगणों ने अपने उद्बोधन में नगरपालिका द्वारा आयोजित फुटबाल स्पर्धा की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन से खिलाडि़यों को अपनी प्रतिभा निखारने व आगे बढ़ने का मौका मिलता है। कार्यक्रम का संचालन पार्षद रामचन्द्र धनगर ने किया। इस अवसर पर डीएफए सचिव प्रमोद शर्मा, पूर्व सचिव डॉ. आसिफ खान, सत्तार भाई, बुंदु भाई, रमेश बोरीवाल, धर्मेन्द्र परिहार सहित अनेक वरिष्ठ खिलाड़ी व फुटबाल प्रेमी दर्शक उपस्थित थे। मैच में निर्णायक के रूप में राजू बोहरा, सत्तार भाई, अब्दुल हमीद और जितेंद्र सुराह ने अपनी सेवाएं प्रदान की।
फुटबाल स्पर्धा में आज दो मैच-
12 जनवरी से प्रारंभ हुई गणतंत्र दिवस फुटबाल स्पर्धा के अंतर्गत 16 जनवरी गुरूवार को दो मैच खेले जावेंगे। प्रथम मैच दोपहर 1 बजे ग्वालटोली व चर्चिल क्लब के बीच तथा दूसरा मैच दोपहर 3 बजे जयसिंहपुरा व नीमच ब्रदर्स के बीच खेला जावेगा। दोपहर 1 बजे होने वाले प्रथम मैच में अतिथि के रूप में वरिष्ठ फुटबाल खिलाड़ी प्रहलाद अहीर, राजेन्द्र चतुर्वेदी, डॉ. आसिफ खान, विनोद शर्मा (बीनू), अर्जुनसिंह अहीर, धर्मेन्द्र साहू, रमेश थापा, महेश मित्तल (नाटी), हुकुम काका परदेसी, राजू सैनी, मोहम्मद सलीम (बाबा), भागीरथ अहीर, प्रेम कलोशिया, मुकेश जोहरी, शिव बायरा उपस्थित रहेंगे।
इसी प्रकार दोपहर 3 बजे होने वाले दूसरे मैच में अतिथि के रूप में पूर्व सैनिक परिषद् के देवेन्द्रसिंह परिहार, सुनील किलोरिया, चतरसिंह गेहलोत, केप्टन आर.सी. बोरीवाल, कमलेश नलवाया, धनसिंह, वीरेंद्रसिंह चौहान, दिनेश शर्मा, निर्भयसिंह, वली मोहम्मद, साबिर मंसूरी, राजू सक्सेना व भरत शर्मा उपस्थित रहेंगे। नगर पालिका व जिला फुटबाल ने समस्त फुटबाल प्रेमी जनता से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने व स्पर्धा को सफल बनाने का अनुरोध किया है।