NEWS : इनरव्हील क्लब नीमच एवं डायमंड के संयुक्त तत्वाधान में डिस्ट्रिक कांफ्रेंस साआनन्द सम्पन्न, इस बीमारी से जुड़े अनेकों बिंदुओं पर चर्चा, पढ़े खबर

इनरव्हील क्लब नीमच एवं डायमंड के संयुक्त तत्वाधान में डिस्ट्रिक कांफ्रेंस साआनन्द सम्पन्न

NEWS : इनरव्हील क्लब नीमच एवं डायमंड के संयुक्त तत्वाधान में डिस्ट्रिक कांफ्रेंस साआनन्द सम्पन्न, इस बीमारी से जुड़े अनेकों बिंदुओं पर चर्चा, पढ़े खबर

नीमच। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सेवा के लिए समर्पित संस्था इनरव्हील क्लब की शाखा इनरव्हील क्लब नीमच एवं इनरव्हील डायमंड के संयुक्त तत्वाधान में डिस्ट्रिक 304 की कांफ्रेंस का आयोजन साआनन्द सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ डिस्ट्रिक चेयरमैन मीनाक्षी शर्मा, विशिष्ट अतिथि दीपशिखा रावल, डिस्ट्रिक वाईस चेयरमैन विभा सिंह, डिस्ट्रिक सेकेट्री आरती जैन, डिस्ट्रिक ट्रेजरार स्मिता बियानी, डिस्ट्रिक ईएसओ दीपा कचौलिया, डिस्ट्रिक एडीटर तनु जैन, डिस्ट्रिक आईएसओ डॉ. कीर्ति जैन, डिस्ट्रिक सीसी कमेटी चेयरमैन डॉ. वंदना जायसवाल, पीडीसी कांफ्रेंस चेयरमैन संगीता जोशी द्वारा माँ सरस्वती एवं इनरव्हील जनक ओलीवर गोल्डी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। 

अतिथियों का स्वागत दोनों इनरव्हील क्लब अध्यक्ष तृप्ति दुआ, पूजा खंडेलवाल, सचिव कीर्ति ढींगरा, अर्पिता जिंदल, कांफ्रेंस सचिव पूजा गर्ग, कोषाध्यक्ष सरिता पाटीदार एवं हेमांगिनी त्रिवेदी द्वारा किया गया। इनरव्हील प्रेयर का वाचन डिस्ट्रिक सेकेट्री आरती जैन ने किया। ज्ञानोदय विश्वविद्यालय के छात्रों द्वारा गणेश वंदना प्रस्तुत की। स्वागत उद्बोधन संगीता जोशी, तृप्ति दुआ, पूजा खंडेलवाल ने दिया। स्वागत नृत्य क्लब सदस्यों ने प्रस्तुत किया। 

रेडक्रास सोसायटी से जुडे सत्येन्द्र सिंह राठौर ने थैलीसिमिया बीमारी से जुडे अनेक बिंदुओं पर चर्चा की एवं डिस्ट्रिक के सभी क्लबों को थैलेसीमिया से जुडे प्रोजेक्ट करने का आग्रह किया। अपने उद्बोधन में चेयरमैन मीनाक्षी शर्मा ने कहा इनरव्हील क्लब 100 वर्षों से पूरे विश्व में सेवा कार्य कर रहा है। प्रतिवर्ष एसोसिएशन प्रेसीडेंट के द्वारा कुछ उद्देश्य तय किये जाते हैं और डिस्ट्रिक के सभी क्लब उन उद्देश्यों के अनुरूप सेवा का कार्य करते हैं। 

इस अवसर पर डिस्ट्रिक के सोविनियर ’हृदयाक्षी’ इनरव्हील क्लब नीमच को ई-बुलेटिन समर्थ का अतिथिगणों द्वारा विमोचन किया गया। समस्त अतिथिगणों को स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए। कार्यक्रम में भोपाल, इन्दौर, झाबुआ, खरगोन, मंदसौर, रतलाम, सीहोर सहित अनेक शहरों के सैकड़ों प्रतिनिधियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. माधुरी चौरसिया एवं सपना जैन ने किया एवं आभार विभा सिंह ने माना।