NEWS: किलेश्वर मंदिर सभागृह में बैठक आयोजित, कांग्रेस नेताओं का किया सम्मान, कांग्रेसजनों में जोश व उत्साह, बन रहा माहौल, जे.पी अग्रवाल को क्यों बनाया MP प्रभारी, पढ़े इस खबर में
किलेश्वर मंदिर सभागृह में बैठक आयोजित, कांग्रेस नेताओं का किया सम्मान, कांग्रेसजनों में जोश व उत्साह, बन रहा माहौल, जे.पी अग्रवाल को क्यों बनाया MP प्रभारी, पढ़े इस खबर में
नीमच। जिले का हर कांग्रेसी नेता व कार्यकर्ता जोश व उत्साह से लबरेज नजर आ रहा है। एकजुटता देखने को मिल रही हैयह अच्छा संदेश है। काँग्रेस का हर कार्यकर्ता काँग्रेस की सरकार बनाने को आतुर नजर आ रहा है। मैं जहां भी पहुंच रहा हूं वहां हर कार्यकर्ता उर्जा से परिपूर्ण नजर आ रहा है। माहौल ऐसा बन रहा है मानो चुनाव आ गये हो। हर बैठक में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं एकत्रित हो रहे है, प्रदेश की जनता कांग्रेस को पुकार रही है। उक्त बात मप्र काँग्रेस प्रभारी जयप्रकाश अग्रवाल ने कहीं। वे स्थानीय किलेश्वर महादेव मंदिर सभागृह में कांग्रेस नेता व पूर्व जनपद अध्यक्ष सत्यनारायण पाटीदार के द्वारा आयोजित कायकर्ता मिलन व सम्मान समारोह में बोल रहे थे।
उन्होंने कहा कि, महंगाई, बेरोजगारी से आमजन त्रस्त हो चुका है। वहीं किसानों को फसलों के सहीं दाम नहीं मिल रहे है। भाजपा सरकार के राज में हर वर्ग दुखी हो गया है। समय की मांग व आमजन कांग्रेस की सरकार बनाने को आतुर नजर आ रहा है। कांग्रेस नेता सत्यनारायण पाटीदार कायकर्ताओं में एकजुटता का अच्छा प्रयास कर रहे है। जिसके परिणाम सुखद देखने को मिलेंगे।
इस अवसर पर सत्यनारायण पाटीदार ने जिला कांग्रेस अध्यक्ष अजीत काठेड की उपस्थिति में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं मध्यप्रदेश प्रभारी जे.पी अग्रवाल, एआईसीसी सचिव कुलदीप इंदौरा (प्रभारी), सहप्रभारी, कांग्रेस सी.पी. मित्तल, मुजीब कुरैशी (नीमच जिला प्रभारी), चंद्रशेखर शर्मा (प्रभारी) आदि का शाल, साफा व फूलमाला पहनाकर सम्मान किया। वहीं कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष संजीव पगारिया, राकेश अहीर, योगेश प्रजापति ने सत्यनारायण पाटीदार के साथ 21 किलो की बड़ी फूलमाला से जेपी अग्रवाल का सम्मान किया।
इस अवसर पर उमरावसिंह गुर्जर, राकेश पाटीदार सुवासरा, बृजेश मित्तल, हाजी बाबू सलीम, मुकेश पोरवाल, विनोद दक, तरूण बाहेती, मधु बंसल, मनीष चान्दना, देवेन्द्र परिहार, हरगोविन्द दीवान, भारतसिंह अहीर, पार्षद सुमित्रा पोरवाल, मुकेश कालरा, ओम शर्मा, मंगल पाटीदार, धर्मेन्द्र परिहार, महेश यादव, मंघेश संघई, राकेश सोन, सईद भाई काले, हुसैन कारपेंटर, पृथ्वीसिंह वर्मा, वैभव अहीर, राकेश सोनकर सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित रहें।
सत्यनारायण पाटीदार कार्यकर्ताओं की कर रहें हौंसला आफजाई-
बात करें जावद के पूर्व जनपद अध्यक्ष सत्यनारायण पाटीदार की, तो वे कांग्रेस की मजबूती के लिये तन, मन ,धन से लगे होकर हर कार्यकर्ता के सुख व दुख में साथ खड़े मिल रहे है, और जावद विधानसभा में एक के बाद एक निरंतर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का सम्मेलन रख हर कार्यकर्ता का उत्साह व जोश बनाये रख रहे है। वहीं कांग्रेस के लिये जीवन समर्पित करने वाले कार्यकर्ताओं और नेताओं का सम्मान कर रहे है।
उनकी इस प्रकार की कार्यप्रणाली से चर्चा चल रही है, और कार्यकर्ता कह रहे है कि, कांग्रेस का हर नेता सत्तू पाटीदार जैसा हो तो पार्टी का भविष्य जिले में और मजबूत होने के साथ ही आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस अच्छा प्रदर्शन करेगी। सत्यनारायण पाटीदार के द्वारा निरंतर किये जा रहे कार्यकर्ता सम्मेलन की चहुं और सराहना हो रही है।
गौरतलब है कि, जयप्रकाश अग्रवाल दिल्ली से तीन बार सांसद, एक बार राज्यसभा सदस्य, दिल्ली नगर निगम के महापौर, दिल्ली कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष रहे हैं। वहीं इंदिरा गांधी के समय में यह तीन बार सांसद रहें, और आज के सोनिया गांधी के करीबी हैं। इनके पिताजी के नाम से दिल्ली चांदनी चौक में सड़क मार्ग का नामकरण किया गया। उन्होंने भारत की आजादी की लड़ाई महात्मा गांधी के साथ लड़ने में अपना अभूतपूर्व योगदान दिया था। हमें गर्व है कि, जय प्रकाश अग्रवाल अब मध्य प्रदेश कांग्रेस के टिकट वितरण में मुख्य भूमिका निभाएंगे।