NEWS : किसी ने जल संवर्द्धन, तो किसी ने दिया पर्यावरण का संदेश, कुछ यूं दिखाई अपनी प्रतिभा, अब मिलेगा ये पुरस्कार, पढ़े खबर

किसी ने जल संवर्द्धन

NEWS : किसी ने जल संवर्द्धन, तो किसी ने दिया पर्यावरण का संदेश, कुछ यूं दिखाई अपनी प्रतिभा, अब मिलेगा ये पुरस्कार, पढ़े खबर

नीमच। मध्य प्रदेश शासन द्वारा 5 जून से 16 जून तक जल स्त्रोतों के संरक्षण एवं पुनर्जीवन हेतु संचालित विशेष अभियान के तहत नगर पालिका द्वारा नपाध्यक्ष स्वाति चौपड़ा के मार्गदर्शन में जन-सहयोग से जारी विभिन्न गतिविधियों के तहत जल संरक्षण विषय पर गांधी वाटिका में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया। जूनियर व सीनियर ग्रुप में आयोजित प्रतियोगिता में 30 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लेकर सुन्दर चित्रों के माध्यम से जल संरक्षण, पौधारोपण व पानी बचाओ का संदेश दिया। इस अवसर पर नपा सभापति कुसुम-अशोक जोशी व समाज सेविका माधुरी चौरसिया ने उपस्थित होकर प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।

नगर पालिका द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में किसी ने पहाड़ों से बहते पानी को संग्रहित करने, किसी ने कुए-बावड़ी व तालाबों के संरक्षण व किसी ने नल से बहते पानी के अपव्‍यय को रोकने, पानी बचाओ का संदेश दिया। कुछ प्रतिभागियों ने वृक्षारोपण के माध्‍यम से पर्यावरण सुरक्षा का संदेश दिया।

इस अवसर पर सभापति कुसुम जोशी व समाज सेविका माधुरी चौरसिया ने प्रतिभागियों द्वारा बनाये गये संदेशप्रद चित्रों की सराहना करते हुए सभी प्रतिभागियों से पर्यावरण सुरक्षा हेतु पौधारोपण करने व पानी की बचत करने के साथ ही अपने परिजनों व परिचितों को भी जागरूक करने का आह्वान किया। समाजसेविका माधुरी चौरसिया ने निर्णायक के रूप में सीनियर व जूनियर ग्रुप में प्रथम, द्वितीय, तृतीय का चयन किया। 16 जून को आयोजित कार्यक्रम में दोनों ग्रुप के प्रथम, द्वितीय व तृतीय आनेवालों के साथ ही अन्‍य सभी प्रतिभागियों को भी पुरस्‍कृत किया जाएगा।

कार्यक्रम के दौरान नपा के कार्यालय अधीक्षक कन्‍हैयालाल शर्मा, उपयंत्री अम्‍बालाल मेघवाल, राजस्‍व अधिकारी टेकचंद बुनकर, स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी घनश्‍याम नागदा, बगीचा शाखा प्रभारी महावीर जैन, सुरेश पंवार, मोहम्‍मद जुनैद, राजेश मंगल (पप्‍पू) शुभम उपाध्‍याय सहित अनेक महिला-पुरूष उपस्थित थे।