OMG ! पिता ने हर ख्वाहिश की पूरी, फिर बोला- स्कॉर्पियो दिला दो पापा…! जब मना किया, तो बेटे ने उठाया ये खौफनाक कदम, और हो गई अकाल मौत, पढ़े खबर

पिता ने हर ख्वाहिश की पूरी

OMG ! पिता ने हर ख्वाहिश की पूरी, फिर बोला- स्कॉर्पियो दिला दो पापा…! जब मना किया, तो बेटे ने उठाया ये खौफनाक कदम, और हो गई अकाल मौत, पढ़े खबर

डेस्क। बच्चों की जिद ना मानना माता-पिता के लिए जिंदगी भर का दर्द बनता जा रहा है। ऐसा ही एक मामला एमपी के उज्जैन में सामने आया है, जहां एकलौता बेटा अपने पापा से स्कॉर्पियो खरीदने की जिद कर रहा था। लेकिन पापा के ना मानने पर उसने जहर खाकर जान दे दी।

दरअसल, उज्जैन के भैरवगढ़ थाना क्षेत्र स्थित सोडंग गांव का निवासी 19 वर्षीय अभिषेक पिता धर्मेंद्र आंजना नई स्कॉर्पियो का जैसे दीवाना था। स्कॉर्पियो ना दिलाने पर उसने जहरीला पदार्थ गटक लिया। तबीयत खराब होने पर परिजन उसे अस्पताल ले गए, लेकिन युवक की हालत गंभीर बनी हुई थी। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई, उसके पिता धर्मेद्र ने कुछ माह पहले ही उसे करीब 3:30 लाख रुपए की बाईक दिलवाई थी। लेकिन पिता धर्मेंद्र स्कॉर्पियो गाड़ी खरीदने की अभिषेक की जिद पूरी नहीं कर सकते थे। इसीलिए उसने बेटे को स्कॉर्पियो दिलाने से मना कर दिया। बस इसी बात पर अभिषेक को इतना बुरा लगा कि, उसने जहरीला पदार्थ गटक लिया।

भैरवगढ़ थाने के एएसआई ओमप्रकाश मालवीय ने बताया कि, उपचार के दौरान अभिषेक की मौत हो गई। इस मामले मे मृतक अभिषेक के बयान तो लिए ही जा चुके हैं, लेकिन अब परिजनों के भी बयान लिए जा रहे हैं।

हर ख्वाहिश की पूरी- 

मामले में जब अभिषेक के पिता धीरज आंजना से बात की गई तो उनका कहना था कि, अभिषेक उनका इकलौता बेटा था। उन्होंने कुछ महीने पहले ही उसे एक नई बाइक भी दिलाई थी। लेकिन बाइक लेने के बाद भी अभिषेक खुश नहीं था और लगातार नई स्कॉर्पियो दिलवाने के लिए पिता पर दबाव बना रहा था। यही कारण था कि धीरे-धीरे उसे गाड़ी दिलाने से मना कर दिया गया था, जिससे नाराज होकर उसने यह कदम उठा लिया।

पिता का कहना था कि उन्होंने उसकी हर ख्वाहिश पूरी की, लेकिन अभिषेक को स्कॉर्पियो दिलाने की जिद करने पर बात पर धर्मेंद्र ने कुछ दिन पहले ही फटकार लगाई थी। रिश्तेदारों का कहना था कि, धर्मेंद्र अभिषेक को स्कॉर्पियो इसीलिए भी नहीं लेना चाहते थे क्योंकि अभी उसकी उम्र काफी कम थी। हाल ही में बाइक से अभिषेक का दो बार एक्सीडेंट भी हो चुका था।