BIG BREAKING: भाड़ा ले जाने की बात, और फिर जीता भरोसा, नीमच में ट्रक चालक से ठगी, अकाउंट से उड़ाए हजारों रूपए, साइबर क्राइम का फिर बड़ा मामला, अगर आप भी है PhonePe यूजर, तो हो जाए सावधान !.... पढ़े ये खबर

भाड़ा ले जाने की बात, और फिर जीता भरोसा, नीमच में ट्रक चालक से ठगी, अकाउंट से उड़ाए हजारों रूपए, साइबर क्राइम का फिर बड़ा मामला, अगर आप भी है PhonePe यूजर, तो हो जाए सावधान !.... पढ़े ये खबर

BIG BREAKING: भाड़ा ले जाने की बात, और फिर जीता भरोसा, नीमच में ट्रक चालक से ठगी, अकाउंट से उड़ाए हजारों रूपए, साइबर क्राइम का फिर बड़ा मामला, अगर आप भी है PhonePe यूजर, तो हो जाए सावधान !.... पढ़े ये खबर

 (एक्सक्लूसिव रिपोर्ट- राजू नागदा ''दास्सा'' )

नीमच। इन दिनों सायबर ठगी के मामलों फिर इजाफा होने लगा है। जिसका शिकार इस बार एक ट्रक ड्रायवर को बनाया गया। जहां सायबर ठग ने बड़े शातिराना तरीके से पहले दो लोगों की आपस में मोबाइल फोन पर हो रही बातचीत को सुना और बाद में इसका फायदा उठाते हुए ट्रक चालक को निशाना बनाया। जब तक की ट्रक चालक कुछ समझा पाता तक चंद मिनिटों में उसके खाते से हजारों रूपये उड़ा दिये।

जानकारी के अनुसार ग्राम बिज्जूखेड़ी जिला इंदौर निवासी राकेश पिता चम्पालाल चौहान ने नीमच जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय स्थित सायबर सेल में अपनी और से शिकायत दर्ज कराई। जिसमें बताया गया उसके द्वारा अपनी सीम पर फोन पे चला रखा है।
यह कि दिनांक 07.03.2022 को ट्रक चालक राकेश चौहान ने अपने सेठ (मैनेजर) जितेन्द्र पटेल को फोन किया। जहां मैनेजर द्वारा बोला गया कि मेरी हिमांशु रोड लाइन्स नीमच से मोबाईल नम्बर 8818892223 से बात हुई है व नीमच से भाडा लेकर प्रीतमपुर पहुंचाना है। तत्पश्चात पीडि़त ट्रक चालक के पास 08476038983 मोबाइल नम्बर से कॉल आने के बाद उसके खाते से साढ़े चव्वालिस हजार रूपये उड़ा दिये गये। जब तक कि पीडि़त ट्रक चालक कुछ समझ पाता तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

फोन पे के जरिये जीता भरोसा-

खाते से रूपये उड़ाने से पूर्व हैकर द्वारा ट्रक चालक को भरोसा दिलाने के लिये पहले फोन पे के जरिये पांच रूपये अपने खाते में डलवाये और तुरंत दस रूपये वापस भी लौटाये ताकि ट्रक चालक को कॉलर पर भरोसा हो जाये।

हैकर ने पहले सुनी बातें, फिर उड़ाये रूपये-

हैकर ने रूपये उड़ाने से पहले ट्रक चालक के साथ ही मैनेजर व हिमांशु रोड लाइन्स नीमच की आपस में हो रही बातचीत को सुना। उसके बाद उसके द्वारा ट्रक चालक को फोन कर बोला कि मैं आर्मी का जनरल मैनेजर बोल रहा हूँ और मुझे तुम्हें गाड़ी का भाड़ा देना है। उसके लिये तुम अपना अकाउंट नम्बर दो व मैने वाट्सएप पर तुम्हें लिंक भेजी है जिस पर तुम क्लिक करो व बारकोड स्केन करो तुम्हें भाड़ा प्राप्त हो जायेंगा।
जिसके बाद कॉलर द्वारा बताये अनुसार क्लिक किया तो कुछ ही समय ट्रक चालक के खाते से 20-20 हजार दो बार व 45 सौ रूपये एक बार इस प्रकार कुल 44500 /- रूपये खाते से कट गये। जिसके बाद ट्रक चालक द्वारा फिर नम्बर पर कॉल किया गया तो वह बंद होना पाया गया।