BIG NEWS : बदमाशों के हौसले बुलंद, टीनशेड के नीचे खड़ी कार चुराई, फिर चितौड़गढ़ थाने में शिकायत, पुलिस ने 24 घंटों में किया घटना का पर्दाफाश, वाहन तो जप्त, अब आरोपियों की तलाश, पढ़े खबर
बदमाशों के हौसले बुलंद
चित्तौड़गढ़। एसपी सुधीर जोशी ने बताया कि, बीती दिनांक- 8 जून को प्रार्थी मुकेश सिंह पिता जगदीश चौहान निवासी आटूण ने रिपोर्ट पेश की। जिसमे उसने बताया कि, मेरी बेलेनो कार क्रमांक- आरजे.27.सीएल.5902 से मेरे ससूराल बस्सी के लिये रवाना हुआ। ससूराल में मिलकर वापिस दोस्त मुकेश सांखला एएसपी से मिलने के चितौड़गढ़ आया व उनके निवास भीलवाड़ा रोड़ जिन्दल मार्बल के सामने टीनशेड के नीचे कार खड़ी कर लॉक कर दोस्त से मिलने के लिये फ्लैट में गया। समय करीब 4 बजे भीलवाड़ा जाने के लिये वापिस कार के पास आया, तो वहां मुझे मेरी कार नही मिली। मैंने आसपास कार की तलाश की मगर मेरी कार का कोई पता नही चला। मेरी कार कोई अज्ञात बदमाशान चोरी कर ले गया। रिपोर्ट पर प्रकरण धारा 379 भा.द.स. में दर्ज किया।
उक्त चोरी हुई कार के खुलासे के लिये एएसपी (मुख्यालय) चितौड़गढ परबत सिंह, श्रीमान उप अधीक्षक वृत तेज कुमार पाठक के निर्देशन व संजीव स्वामी पु.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना कोतवाली चितौड़गढ़ के नेतृत्व में घटना का शीघ्र खुलासा करने हेतु एक विशेष टीम का गठन किया। टीम द्वारा सीसीटीवी फूटेज एवं तकनिकी साक्ष्य जुटाकर वाहन चोरी करने वाले अभियुक्तगणों पूरण गुर्जर व राहुल मीणा निवासी माताजी की पाण्डोली थाना चन्देरिया की पहचान कर नामजद किये। बाद में थाना सदर की टीम व कोतवाली चित्तौड़गढ़ एवं साइबर सैल की टीम के साथ नामजद किये आरोपियों के सदिग्ध ठिकानों पर दबिश दी। लगातार चोरों का तकनीकी तरीके से पीछा किया। जिसके बाद आरोपियों ने चोरी हुई बेलेनो कार को मादंलदा थाना चन्देरिया के आसपास जंगल में लावारिस अवस्था में छोड़कर पहाड़ियों पर भाग जाने से और रात्री का समय होने से आरोपी पकड़ में नही आये। जिस पर छोड़कर कर गये चोरी की कार को जप्त किया। अभियुक्तगणों की तलाश जारी है।
नामजद अभियुक्तगण-
पूरण पिता लाला गुर्जर निवासी सोकड़िया, पाण्डोली थाना चन्देरिया और राहुल पिता जगदीश मीणा निवासी माताजी की पाण्डोली थाना चन्देरिया जिला चितौड़गढ़
पुलिस टीम-
सूरज कुमार सहायक उप निरीक्षक, थाना कोतवाली निम्बाहैड़ा, अम्बालाल स.उ.नि. थाना कोतवाली चितौड़गढ़, राजकुमार हैड कानि. सायबर सेल चितौड़गढ़, सुनिल कुमार कानि. थाना कोतवाली चितौड़गढ, राजेश कानि. थाना कोतवाली चितौडगढ, रामावतार कानि. सायबर सेल चितौड़गढ़, गणपत कानि. सायबर सेल चितौड़गढ़, सुरेन्द्र पाल कानि. सदर निम्बाहैड़ा, रामनरेश कानि साइबर सैल