BIG NEWS: मुखबीर की सूचना, फिर चित्तौड़गढ़ पुलिस की दो बड़ी कार्यवाहियां, ट्रकों से बड़ी मात्रा में अफीम-डोडाचूरा जप्त, नयागांव के दीपक, और जावद के आकाश सहित 5 आरोपी गिरफ्तार, तस्करी के बड़े खेल का पर्दाफाश, पढ़े खबर
मुखबीर की सूचना, फिर चित्तौड़गढ़ पुलिस की दो बड़ी कार्यवाहियां, ट्रकों से बड़ी मात्रा में अफीम-डोडाचूरा जप्त, नयागांव के दीपक, और जावद के आकाश सहित 5 आरोपी गिरफ्तार, तस्करी के बड़े खेल का पर्दाफाश, पढ़े खबर
चित्तौड़गढ़। जिला पुलिस की विशेष टीम व चंदेरिया थाना पुलिस ने संयुक्त तथा सदर थाना पुलिस ने तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए साढे इक्कीस क्विंटल डोडाचूरा, 12 किलो 550 ग्राम अफीम, दो ट्रक व 18 हजार 200 रूपए जब्त कर कुल 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक प्रीति जैन द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत सदर थाना प्रभारी हरेन्द्र सिंह सौदा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने धनेत पुलिया पर नाकाबंदी की। इसी दौरान उदयपुर-निम्बाहेड़ा रोड़ से एक ट्रक आता दिखाई दिया। जिसमें 3 व्यक्ति बैठे हुए थे। पुलिस को देखकर तीनों व्यक्ति भागने लगे।
जिनका पीछा करते हुए टीम ने जोधपुर जिले के पीपाड़ शहर थानान्तर्गत छिणगों का बास कूड निवासी बक्सा राम पुत्र गोपाराम जाट व श्यामलाल पुत्र कोजाराम जाट को पकड़ लिया। जबकि राजपूतों का बास कूड निवासी महेन्द्र पुत्र बुद्धाराम विश्नोई मौके से फरार हो गया। पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया कि, ट्रक में तरबूज व कद्दू भरे हुए हैं।
संदेह होने पर पुलिस ने ट्रक की तलाशी ली, तो उसमें 85 कट्टों में डोडा चूरा भरा हुआ मिला, जिसका तोल करवाने पर कुल 17 क्विंटल 52 किलो 600 ग्राम होना पाया गया। पुलिस ने मय ट्रक डोडाचूरा जब्त कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। मौके से फरार हुए आरोपी की तलाश की जा रही है। मामले की जांच पुलिस उप अधीक्षक बेगूं रतनाराम देवासी को सौंपी गई है।
कार्रवाई करने वाली टीम में सदर थाना प्रभारी हरेन्द्र सिंह सौदा, सहायक उप निरीक्षक सुरेन्द्र सिंह, हेड कांस्टेबल भूपेन्द्र सिंह, कैलाश चन्द्र, सिपाही सुरेन्द्र पाल, हेमवृत सिंह, भजनलाल, देवकिशन, हेमेन्द्र सिंह, ज्ञानाराम, मनोहर सिंह शामिल रहें। इस कार्रवाई में सिपाही सुरेन्द्रपाल की भूमिका विशेष रही।
यह दूसरी बड़ी कार्यवाही-
वहीं दूसरी कार्यवाही के दौरान जिला विशेष टीम को सूचना मिली कि, निम्बाहेड़ा की तरफ से एक ट्रक भीलवाड़ा की तरफ जा रहा है, जिसमें अवैध अफीम व डोडाचूरा भरा है। इस पर विशेष टीम प्रभारी विक्रम सिंह ने चंदेरिया थाना प्रभारी कैलाशचन्द्र खटीक को सूचना दी। सूचना के आधार पर पुलिस जाप्ता रोलाहेड़ा में हाइवे पर पहुंचा, जहां एक ट्रक में तीन व्यक्ति बैठे हुए थे। पुलिस ने तीनों को डिटेन कर ट्रक की तलाशी ली, तो उसमें चालक के पास वाली सीट के नीचे एक थैला व प्लास्टिक के दो डिब्बे मिले। जिन्हें खोलकर देखा, तो उनमें अफीम भरी हुई मिली।
जिसका तोल करवाने पर 12 किलो 550 ग्राम हुआ। इसके अलावा ट्रक में 4 क्विंटल डोडाचूरा भी मिला। पुलिस ने अफीम व डोडाचूरा मय ट्रक जब्त कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान चालक मोहम्मद उस्मान की जेब में 18 हजार 200 रूपए मिले, जिन्हें जब्त कर लिया गया। डोडाचूरा-अफीम की अनुमानित कीमत करीब 20 लाख रूपए बताई जा रही है। इस संबंध में चंदेरिया थाने में प्रकरण दर्ज कर कोतवाली थाना प्रभारी मोतीराम को जांच सौंपी गई है।
पूछताछ में ट्रक चालक ने खुद को निम्बाहेड़ा निवासी मोहम्मद उस्मान पिता मोहम्मद अतिक मेव, दूसरे ने खुद को नयागांव जावद निवासी दीपक प्रधान पिता संतोष सुथार व तीसरे ने जावद निवासी आकाश पिता मांगीलाल भील होना बताया।
कार्रवाई करने वाली टीम में डीएसटी प्रभारी विक्रमसिंह राणावत, चंदेरिया थाना प्रभारी कैलाशचन्द्र खटीक, सहायक उप निरीक्षक रईस मोहम्मद, हेड कांस्टेबल देवेन्द्रसिंह, फतेहसिंह, सिपाही चन्द्रकरण, राजदीप, दिनेश कुमार, अजय, शांतिलाल, अनिल, महिपाल शामिल थे।