NEWS : नीमच के इस स्कूल के छात्रों का राष्ट्र स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता में चयन, ये खिलाड़ी दिखाएंगे अपना हुनर, और एमपी की टीम का करेंगे प्रतिनिधित्व, पढ़े खबर

नीमच के इस स्कूल के छात्रों का राष्ट्र स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता में चयन

NEWS : नीमच के इस स्कूल के छात्रों का राष्ट्र स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता में चयन, ये खिलाड़ी दिखाएंगे अपना हुनर, और एमपी की टीम का करेंगे प्रतिनिधित्व, पढ़े खबर

नीमच। फुटबॉल का गढ़ कहे जाने वाले शहर नीमच के ज्ञानोदय इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने अथक मेहनत और फुटबॉल खेल के प्रति समर्पण के बाद S.G.F.I. (स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया) 68 वी U-14 एवं U-19 में फुटबॉल बालक वर्ग में म.प्र फुटबॉल टीम में अपनी जगह बनाई। 

ज्ञानोदय इंटरनेशनल स्कूल के फुटबॉल कोचं मयंक सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि ज्ञानोदय स्कूल के कक्षा 8 वी के छात्र कानबा ने बालक वर्ग U-14 एवं  कक्षा 12वी के छात्र कौशल अहीर एवं मो. रेहान अब्बासी ने S.G.F.I. 68 वी राज्य स्तरीय शालेय प्रतियोगिता में उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करते हुए सिल्वर मैडल प्राप्त किया एवं राष्ट्र स्तरीय टीम में अपनी जगह पक्की की। 

सैनी ने बताया कि कौशल अहीर पिता राजेश अहीर एवं मो. रेहान अब्बासी पिता रफीक अब्बासी लगातार दूसरी बार राष्ट्र स्तर के लिए म.प्र फुटबॉल में चयन हुए है। कौशल अहीर पिछले साल में U-19 में जम्मू-कश्मीर में  एवं मो. रेहान ने U-17 में अण्डमान एवं निकोबार में प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया था एवं देश में चौथी पोजिशन हासिल की थी। इस साल अपने उत्कृष्ठ प्रदर्शन के चलते कौशल एवं रेहान कल से होने वाले राष्ट्र स्तर नेशनल कैंप में दिनांक 09 से 12 अप्रैल एवं कानबा 18 से 22 अप्रैल तक (राष्ट्र स्तर नेशनल केम्प) में हिस्सा लेंगे और फिर कौशल अहीर एवं रेहान अब्बासी 68 वी राष्ट्र शालेय प्रतियोगिता में दिनांक- 15 अप्रैल से 21 अप्रैल तक मणिपुर (इम्फाल) में एवं कानबा U-14 68 वी राष्ट्र शालय प्रतियोगिता में दिनांक 25 से 29 अप्रैल तक कोल्हापुर महाराष्ट्र में मध्य प्रदेश फुटबॉल टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे।

इस अवसर पर जिला क्रीडा अधिकारी सवित्री मालवीय, संस्था प्राचार्य प्रदीप कुमार पांडे एवं विद्यालय की निदेशिका डॉ. गरिमा चौरसिया ने खिलाडियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।