NEWS: विभिन्न प्रकरण, और आरोपी सालों से फरार, आज नीमच में यहां होने की सुचना, तो केंट पुलिस की दबिश, मौके से नंदकिशोर गिरफ्तार, पढ़े ये खबर
विभिन्न प्रकरण, और आरोपी सालों से फरार, आज नीमच में यहां होने की सुचना, तो केंट पुलिस की दबिश, मौके से नंदकिशोर गिरफ्तार, पढ़े ये खबर
नीमच। जिले में सभी फरार बदमाशों की धर पकड़ को लेकर जिला पुलिस कप्तान अमित तौलानी द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एस.एस. कनेश व नगर पुलिस अधीक्षक फूलसिंह परस्ते के मार्गदर्शन तथा केन्ट थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह सिसौदिया के नेतृत्व में पुलिस टीम ने विगत तीन सालों से चेक बाउंस पांच विभिन्न प्रकरणों में फरार चल रहे एक स्थाई इनामी वारन्टी को पकड़ने में सफलता हासिल की।
उल्लेखनीय हैं कि, नंदकिशोर पिता तुलसीराम प्रजापत (39) निवासी स्कीम नंबर- 9 नीमच चेक बाउंस के पांच विभिन्न प्रकरणों में विगत तीन सालों से फरार चल रहा था। जिसकी पुलिस द्वारा तलाश की जा रही थी। वहीं जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा भी इस पर तीन हजार रुपए का इनाम घोषित कर रखा था।
इसी बीच आज पुलिस को मुखबीर द्वारा इसके जयसिंहपुरा रोड़ शिवघाट के पास होने की सूचना प्राप्त हुई। जहां से इसे गिरफ्तार कर थाने लाया गया। जिसे अब न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।
उक्त कार्यवाही उनि. शिशुपाल सिंह गौर, राधुसिंह भाबर, सउनि. शैलेष सिंह राठौर, प्रआ. विशाल नागर, चंचल माली, आर. राजेन्द्र सिंह व राजेश चौधरी द्वारा की गई।