BIG BREAKING: छोटी पुलियां पर पलटा ट्रक, और जा गिरा नाले में, मच गई अफरा-तफरी, मौके पर लोगों भी भीड़, घटना नीमच के बस स्टैंड के समीप की, कैसे हुआ हादसा, पढ़े ये खबर
छोटी पुलियां पर पलटा ट्रक

नीमच। शहर के महू रोड़ क्षेत्र से इस वक्त की एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां प्रायवेट बस स्टेंड के समीप मौजूद छोटी पुलिया पर एक मिनी ट्रक पलटा, और नाले में जा गिरा। इस घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया, और लोगों की भीड़ जमा हो गई। हालांकि इस मिनी ट्रक में मौजूद चालक को किसी तरह की कोई चोट नहीं आई।
बताया जा रहा है कि, मिनी ट्रक पुलिया की एक से दुसरी साइड पर जा रहा था। इसी दौरान उसका संतुलन बिगड़ा और वह नाले में जा गिरा। गमीमत रही कि, बारिश के मौसम में भी जिलेभर में मूसलाधार बारिश का दौर थमा हुआ है। नहीं तो कोई बड़ा हादसा यहां हो सकता था।