NEWS - पशुपतिनाथ की पावन धरा पर “अनमोल रिश्ते” परिचय पुस्तिका का भव्य प्रकाशन 15 जनवरी को, पढ़े खबर

पशुपतिनाथ की पावन धरा पर “अनमोल रिश्ते”

NEWS - पशुपतिनाथ की पावन धरा पर “अनमोल रिश्ते” परिचय पुस्तिका का भव्य प्रकाशन 15 जनवरी को, पढ़े खबर

मंदसौर। पशुपतिनाथ की पावन धरा पर पोरवाल समाज के युवक-युवतियों की परिचय पुस्तिका “अनमोल रिश्ते” का भव्य विमोचन समारोह 15 जनवरी 2026, गुरुवार को आयोजित किया जाएगा। यह गरिमामय आयोजन दोपहर 11:00 बजे, मंदसौर स्थित कुशाभाऊ ठाकरे ऑडिटोरियम में संपन्न होगा।

इससे पूर्व, आज मंदसौर के पोरवाल छात्रावास में समाज के वरिष्ठजनों की उपस्थिति में परिचय पुस्तिका “अनमोल रिश्ते” की विधिवत पूजा-अर्चना कर भगवान श्री गणेश का आह्वान किया गया। इस अवसर पर समाज के अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे।

समाज की एकता और वैवाहिक संबंधों को सशक्त करने की पहल

अखिल भारतीय पोरवाल महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुकेश पोरवाल (नीमच), राष्ट्रीय महामंत्री श्री मांगीलाल सेठिया (मंदसौर) एवं अखिल भारतीय पोरवाल युवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नरेन्द्र उदिया (मंदसौर) ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि यह परिचय पुस्तिका समाज में वैवाहिक एवं पारिवारिक संबंधों को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण और सार्थक पहल है।

उन्होंने बताया कि इस पुस्तिका में मध्यप्रदेश, राजस्थान, गुजरात एवं महाराष्ट्र के 1200 से अधिक युवक-युवतियों के बायोडाटा संकलित किए गए हैं। पुस्तिका के पंजीयनकर्ताओं को मंच से सम्मानित किया जाएगा तथा उन्हीं के माध्यम से प्रत्येक गांव एवं नगर तक इसका वितरण किया जाएगा। इस योजना की घोषणा पूर्व में अखिल भारतीय पोरवाल युवा संगठन के राष्ट्रीय अधिवेशन (सीतामऊ) में की गई थी, जिसे अब मूर्त रूप दिया जा रहा है।

गरिमामय उपस्थिति और भव्य आयोजन

इस समारोह में अखिल भारतीय पोरवाल महासभा एवं अखिल भारतीय पोरवाल युवा संगठन की राष्ट्रीय एवं प्रदेश कार्यकारिणी, समाज के वरिष्ठजन, पदाधिकारी एवं विभिन्न नगरों के प्रतिनिधि बड़ी संख्या में उपस्थित रहेंगे। आयोजन की सभी तैयारियां अंतिम चरण में हैं।

कार्यक्रम की अध्यक्षता एवं प्रमुख अतिथि

कार्यक्रम की अध्यक्षता

  • माननीय जस्टिस सुशील कुमार गुप्ता
    (पूर्व न्यायाधीश, मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय)

मुख्य एवं विशिष्ट अतिथि (प्रमुख रूप से):

  • बंशीलाल धनोतिया (संरक्षक – अखिल भारतीय पोरवाल महासभा)

  • मुकेश पोरवाल (राष्ट्रीय अध्यक्ष – अखिल भारतीय पोरवाल महासभा)

  • जगदीश चौधरी (अध्यक्ष – अखिल भारतीय पोरवाल महासभा चैरिटेबल ट्रस्ट, शामगढ़)

  • देवीलाल फरक्या (अध्यक्ष – पोरवाल साख सहकारी संस्था बैंक)

  • राजेन्द्र संघवी (संस्थापक – अखिल भारतीय पोरवाल युवा संगठन)

  • गोविंद डबकरा (संरक्षक – अखिल भारतीय पोरवाल युवा संगठन)

  • आर.डी. मोदी (पूर्व जनरल मैनेजर – स्टेट बैंक ग्रुप)

  • नरेन्द्र उदिया (राष्ट्रीय अध्यक्ष – अखिल भारतीय पोरवाल युवा संगठन)

  • मांगीलाल सेठिया (राष्ट्रीय महामंत्री – अखिल भारतीय पोरवाल महासभा)

  • सहित समाज के अनेक प्रतिष्ठित उद्योगपति, जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी एवं युवा नेतृत्व।

समाज सेवा और सामाजिक समरसता का प्रतीक

“अनमोल रिश्ते” परिचय पुस्तिका का यह विमोचन समारोह समाज सेवा, सामाजिक एकता एवं भावी पीढ़ी के सशक्त भविष्य की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम माना जा रहा है। पोरवाल समाज के लिए यह आयोजन निश्चित ही एक स्मरणीय एवं प्रेरणादायी अवसर होगा।