BIG NEWS : नीमच एडीएम का कलेक्टोरेट में औचक छापा, 52 अधिकारी-कर्मचारी ड्यूटी से नदारद,जिला रोजगार और आबकारी कार्यालय मिले बंद,कलेक्टर ने एक दिन का वेतन काटने के दिए निर्देश,पढ़े ये खबर
नीमच एडीएम का कलेक्टोरेट में औचक छापा, 52 अधिकारी-कर्मचारी ड्यूटी से नदारद,जिला रोजगार और आबकारी कार्यालय मिले बंद
नीमच। कलेक्टर हिमांशु चंद्रा के निर्देश पर अतिरिक्त कलेक्टर बी.एस. कलेश ने मंगलवार को कलेक्टोरेट परिसर स्थित विभिन्न विभागों के कार्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बड़ी संख्या में अधिकारी और कर्मचारी बिना सूचना के अनुपस्थित पाए गए।

एडीएम बी.एस. कलेश ने कलेक्टर कार्यालय कक्ष क्रमांक 26 सहित उप संचालक कृषि, उद्यानिकी, आदिम जाति कल्याण, महिला एवं बाल विकास, श्रम, जिला पेंशन कार्यालय, भू-अभिलेख, अंत्यावसायी, मत्स्य, नगर एवं ग्राम निवेश, जिला रोजगार, जिला आबकारी एवं खाद्य विभाग कार्यालयों का निरीक्षण कर उपस्थिति पंजी का अवलोकन किया। इस दौरान कुल 52 अधिकारी-कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए, जिनकी अनुपस्थिति दर्ज की गई।

निरीक्षण के समय जिला रोजगार कार्यालय और जिला आबकारी कार्यालय नीमच पूरी तरह बंद मिले। दोनों कार्यालयों में एक भी अधिकारी या कर्मचारी उपस्थित नहीं था। इस पर अतिरिक्त कलेक्टर ने नाराजगी जताई।
हालांकि कृषि एवं उद्यानिकी, श्रम, जिला योजना और सहकारिता कार्यालयों में सभी अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित पाए गए। अन्य विभागों में मत्स्य विभाग में 3, कलेक्टर कार्यालय कक्ष क्रमांक 26 में 20, आदिम जाति कल्याण में 1, महिला एवं बाल विकास में 4, अंत्यावसायी में 2, जिला पेंशन कार्यालय में 2, भू-अभिलेख में 5, राज्य निर्वाचन कार्यालय में 3, परियोजना अधिकारी बाल विकास नीमच ग्रामीण में 8, नगर एवं ग्राम निवेश में 2 तथा खाद्य विभाग में 2 अधिकारी-कर्मचारी अनुपस्थित मिले।

एडीएम बी.एस. कलेश ने निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं। वहीं कलेक्टर हिमांशु चंद्रा ने स्पष्ट किया है कि सभी अधिकारी-कर्मचारी सुबह 10 बजे कार्यालय में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें। निर्देशों की अनदेखी करने वालों के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई के साथ एक दिन का वेतन काटने के आदेश भी दिए गए हैं।