BIG NEWS- अफजलपुर पुलिस ने की नाकाम अवैध शराब तस्करी, किया सफेद पिकअप वाहन से जखीरा बरामद,ये आरोपी हुआ गिरफ्तार,पढ़े खबर

अफजलपुर पुलिस ने की नाकाम अवैध शराब तस्करी

BIG NEWS- अफजलपुर पुलिस ने की नाकाम अवैध शराब तस्करी, किया सफेद पिकअप वाहन से जखीरा बरामद,ये आरोपी हुआ गिरफ्तार,पढ़े खबर

मंदसौर - पुलिस अधीक्षक विनोदकुमार मीना के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तेरसिंह बघेल व अनुविभागीय अधिकार पुलिस मंदसौर ग्रामीण श्रीमती कीर्ति बघेल के निर्देशन में थाना प्रभारी उनि शैलेन्द्र सिहं कनेश के कुशल नेतृत्व में गठीत स्पेशल टीम द्वारा अवेध शराब तस्करी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में अवेध शराब जप्त करने में सफलता प्राप्त की।

घटना का संक्षिप्त विवरण - दिनांक 12.01.26 के थाना अफजलपुर फोर्स को देहात भ्रमण के दोरान विश्वसनीय मुखबिर के सुचना प्राप्त हुई की एक बोलेरो पिकअप एमपी 14 जेड जी 5327 सफेद रंग की अवेध शराब भरकर जाने वाली है प्राप्त सुचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए संभावित रास्ते पर नाकाबंदी कर मुखिबर सुचना अनुसौर वाहन को रोककर चेक करते वाहन चालक पुलिस चेकिंग देखकर उतर कर भागने का प्रयास करने लगा जिसको हिकमत अमली से पकङा गया। पिकअप वाहन को चेक करते उसमें कुल 08 पेटी पावर स्ट्रोंग बीयर बोटल सेम कंपनी तथा 60 पेटी पावर स्टांग बीयर 10000 केन सोम कंपनी की पायी गयी।

जिसका परमिट व लायसेंस के संबंध में आरोपी समरथ माता श्यामकली बाछडा निवासी निरधारी थाना नाहरगढ जिला मदंसोर से पुछताछ करते नही होना बताया जो आरोपी समरथ का कृत्य धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहद दण्डनीय होने से आरोपी को गिरफ्तार कर अवेध शराब को विधिवत जप्त किया गया। प्रकरण में आरोपी से पुछताछ कर अवेध शराब तस्करी में जुड़े अन्य आरोपी की पतारसी की जा रही है प्रकरण में अनुसंधान जारी है।
गिरफ्तार आरोपी -
01. समरथ माता श्यामकली बाछडा उम्र 24 साल निवासी निरधारी थाना नाहरगढ जिला मदंसोर
जप्त मश्रका -
01. 08 पेटी पावर स्टांग बीयर बोटल सोम कंपनी की किमती कुल 14,400 रुपये
02. 60 पेटी पावर स्ट्रांग बीयर 10000 केन सोम कंपनी की किमती कुल 2,01,600 रुपये
03. पीकअप वाहन रजिस्ट्रेशन क्रमांक MP14ZG5327 किमती 8,00,000 रुपये

सराहनीय कार्य-
- उनि शैलेन्द्र सिंह कनेश थाना प्रभारी अफजलपुर, उनि राजाराम वर्मा, प्रआर 111 धीरेन्द्र सिंह, प्रआर 441 राकेश सोलंकी, आर 350 भुपेन्द्र पाटीदार, आर 623 मंगेश गोयल, आर 188 चन्द्रपाल सिंह, आर 470 शिवशंकर कटारा, आर 702 विजयसिंह, आर 834 अरुण शर्मा, आर 408 घनश्याम पाटीदार, आर 828 जितेन्द्र राठोर, आर चालक 595 मोहन खराडी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।