BIG NEWS : नपाध्यक्ष चौपड़ा के नेतृत्व में स्वच्छता गतिविधियों ने पकड़ी रफ्तार, सड़के दिख रही साफ, सुलभ काम्प्लेक्स व शौचालय भी चकाचक, पेंटिंग से आ रहा निखार, तो डिवाइडर भी लगे चमकने, पढ़े खबर
नपाध्यक्ष चौपड़ा के नेतृत्व में स्वच्छता गतिविधियों ने पकड़ी रफ्तार

नीमच। नगर पालिका स्वच्छता गतिविधि को लेकर नपाध्यक्ष स्वाति-गौरव चौपड़ा के मार्गदर्शन एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी महेंद्र वशिष्ठ के नेतृत्व में पूरी तरह मुस्तैद दिखाई दे रही है। शहर में नियमित सफाई के साथ ही रात्रिकालीन सफाई अभियान भी जारी है, जिससे सड़के साफ-सुथरी नज़र आ रही है। वहीं सुलभ काम्प्लेक्स व शौचालय भी विशेष प्रबंधों व साफ-सफाई के चलते चकाचक दिखाई दे रहे हैं। शहर में जगह-जगह स्वच्छता संबंधी वॉल पेंटिंग जहां शहर को सुंदरता प्रदान कर रही है। वहीं पेंटिंग किए हुए डिवाइडर शहर की सुंदरता को चार चॉंद लगा रहे हैं। भोलियावास स्थित ट्रेचिंग ग्राउण्ड भी नवाचार के चलते 'वेस्ट से बेस्ट'' के अभियान को अंगीकार करते हुए कचरे से निकले फालतू सामान के उपयोग से सभी को आश्चर्यचकित कर रहा है।
स्वच्छता गतिविधियों को लेकर जहां स्वयं नपाध्यक्ष चौपड़ा निरंतर स्वास्थ्य सभापति धर्मेश पुरोहित के साथ सफाई व्यवस्था पर नज़र बनाए हुए है। वहीं निरंतर स्वास्थ्य अमले की बैठक लेकर स्वच्छता अभियान के तहत कराए जा रहे कार्य की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश देने के साथ ही सफाई अमले का उत्साहवर्धन कर रही है। सीएमओ महेंद्र वशिष्ठ भी निरंतर शहर भ्रमण कर प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी दिनेश टांक व स्वच्छता निरीक्षकों के साथ शहर की सफाई व्यवस्था को चाक चौबंद बनाने में लगे हुए है। शहर में रात्रि में अपने संस्थानों के बाहर गंदगी फैलाने वाले व अमानक पौलिथिन का उपयोग करने वाले व्यवसाइयों पर निरंतर चालानी कार्यवाही भी काफी हद तक सड़कों पर कचरा कम करने में प्रभावी सिद्ध हो रही है।
स्व्च्छता फिडबैक की भी रफ्तार तेज-
शहर में आमजन से स्वच्छता संबंधी फिडबेक प्राप्त करने के लिए एनजीओ की टीम जहां एनयूएलएम प्रभारी प्रवीण आर्य के मार्गदर्शन एवं एनजीओ प्रभारी मोहनलाल धाकड़ के नेतृत्व में लगातार सक्रिय है। वहीं नपा के वार्ड प्रभारी भी निरंतर अपने वार्ड में नागरिकों का सकारात्मक फिडबेक प्राप्त कर स्वच्छता फिडबैक अभियान को गति प्रदान किए हुए है।
सभी का सहयोग जरूरी-
इस संबंध में नपाध्यक्ष स्वाति चौपड़ा का कहना है कि, स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर नपा के अधिकारियों से लेकर कर्मचारी तक सभी सक्रियता से अपने-अपने दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। किंतु इसके साथ ही इसमें जनता का सहयोग भी जरूरी है क्योंकि सभी के सहयोग से ही हम स्वच्छता संबंधी जंग जीत सकते हैं। नागरिकों से एक ही निवेदन है कि वे अपने निवास अथवा संस्थान का कचरा नाली अथवा सड़क पर न फेंकते हुए कचरा गाड़ी में ही डालें एवं पौलिथिन का प्रयोग भी नहीं के बराबर करें। साथ ही सभी नागरिक सकारात्मक फिडबैंक देकर नगर पालिका को स्वच्छता सर्वेक्षण में अच्छा स्थान दिलवाने में सहयोग प्रदान करें।