BIG NEWS : दिल्ली में बॉस्केट बॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच, भारत की प्रचंड जीत, नीमच की बेटी दिव्यानी गंगवाल ने किया खेल का प्रदर्शन, शहर पहुंचने पर हुआ भव्य स्वागत, पढ़े खबर
दिल्ली में बॉस्केट बॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच

नीमच। शहर की बेटी और अंतर्राष्ट्रीय बास्केट बॉल खिलाड़ी दिव्यानी पिता सुरेश गंगवाल नामदेव ने दिल्ली में आयोजित बॉस्केटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल मैच में भारत को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। प्रतियोगिता में दिव्यानी ने अपने खेल कौशल के दम पर ट्रॉफी और गोल्ड मेडल जीतकर पूरे देश में नीमच में अपने परिवार का नाम भगवान्वित किया, 6 मार्च को दिव्यानी नीमच रेलवे स्टेशन पर वह दिल्ली से 1 बजे पहुंची। जहां नीमच के नागरिकों एवं समाजसेवी संगठनों के पदाधिकारीयों ने पुष्प माला पहनाकर सम्मान किया। अंतर्राष्ट्रीय बास्केटबॉल खिलाड़ी दिव्यानी को जुलूस के रूप में ढोल ढमाको के साथ खुली जीप में विराजित कर अगवानी की।
रेलवे स्टेशन से प्रारंभ हुआ सीआरपीएफ चौराहे पर होते हुए कमल चौक, फव्वारा चौक, रोडवेज बस स्टैंड होते हुए उनके निवास पर पहुंचा। जहां विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा दिव्या का पुष्प माला व फूलों के गुलदस्तों से सम्मान किया गया। दिव्यानी गंगवाल के पिता सुरेश गंगवाल ने बताया कि दिव्यानी भारत देश के लिए पहली बार इंटरनेशनल टूर्नामेंट खेल कर और उसमें भारतीय टीम को जीत दिलाने के बाद 6 मार्च को दिल्ली से सुबह 11:30 बजे नीमच रेलवे स्टेशन पर पहुंची। जुलूस रूप में दिव्यानी को घर लाया और स्वागत किया गया।
उल्लेखनीय है कि, रोडवेज बस स्टैंड के पास चाय की गुमटी संचालित करने वाले सुरेश एवं बबीता गंगवाल नामदेव की बेटी दिव्यानी गंगवाल का भारतीय बास्केटबॉल अंतरराष्ट्रीय टीम में चयन किया गया था। 25 से 28 फरवरी तक दिल्ली में आयोजित इंटरनेशनल बॉस्केटबॉल टूर्नामेंट में दिव्यानी ने भारत का प्रतिनिधित्व किया था। जिसमें भारतीय टीम का पहला मैच नेपाल से हुआ था तथा फाइनल मैच मालदीप से पूरी प्रतियोगिता में दिव्यानी ने अच्छा स्कोर प्रदर्शन किया। जिस पर उन्हें उत्कृष्ट प्लेयर की ट्रॉफी और गोल्ड मेडल से सम्मानित किया।
इन्होने किया भव्य स्वागत-
इस अवसर पर कन्या महाविद्यालय जनभागीदारी समिति अध्यक्ष विजय बाफना, वरिष्ठ भाजपा नेता संतोष चोपड़ा, भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीमती वंदना खंडेलवाल, पार्षद किरण शर्मा, नमो ग्रुप के प्रदेश अध्यक्ष रोशन वर्मा, गजेंद्र शर्मा काकु, जिला फुटबॉल क्लब के प्रमोद शर्मा, भाजपा नेता ललित पाटीदार, दिव्यानी के दादा केसरीमल दादी गीता देवी, काका सत्यनारायण नामदेव, जय नामदेव, गोपाल नामदेव, भाई चंद्रेश नामदेव, दुर्गेश भारत शुभम हर्ष नामदेव, वरिष्ठ भाजपा नेता मनोहर सिंह सोलंकी, देवीलाल धनगर, यश पंवार, पवन गुर्जर, दीपक बरसोलिया मंदसौर, ओम प्रकाश बरसोलिया, रामलाल बरसोलिया, भगवती बोरीवाल और मयंक झंवर ने भव्य स्वागत किया। साथ ही वाल्मीकि महासभा के फुटबॉल खिलाड़ी उमेश कल्याणी, कमल चौधरी, मनीष पंवार, मनीष यार्दें, रॉबर्ट, रोशन भाई, सचिन मागरे, प्रमोद दिरवे, शौकीन पामेचा, अखिल भारतीय जायसवाल राष्ट्रीय महासभा के वरिष्ठ राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष अर्जुन सिंह जायसवाल ने पुष्पमाला व फूलों के गुलदस्ते प्रदान कर सम्मान किया।
इनका कहना-
नीमच क्षेत्र के भारतीय टीम में खिलाड़ी भाग ले और यह सपना दिव्यानी ने पूरा किया है। चैंपियनशिप जीतकर समाज और देश का गौरव बढ़ाया है। दो-तीन वर्ष तक लगन और मेहनत से अभ्यास करें तो एनडीए में भी दिव्यानी का चयन हो सकता है और हो सकता है आने वाले समय में दिव्यानी का सम्मान हम लोग अंतरराष्ट्रीय एशियाई चैंपियनशिप ओलम्पिक खिलाड़ी के रूप में करें।- किशनपाल सिंह, कोच
भारत का ओलंपिक में प्रतिनिधित्व कर स्वर्ण पदक जीतना अगला लक्ष्य है। अभी इसी के लिए अभ्यास पर अपना पुरा ध्यान केंद्रित है।- दिव्यानी गंगवाल