NEWS: राजस्व सेवा शिविर, ग्रामीणों की समस्या और जमीन नामांतरण का तत्काल निराकरण, तो यहां हटाया अतिक्रमण, जिला कलेक्टर क्यों पहुंचे मौके पर, पढ़े खबर

राजस्व सेवा शिविर

NEWS: राजस्व सेवा शिविर, ग्रामीणों की समस्या और जमीन नामांतरण का तत्काल निराकरण, तो यहां हटाया अतिक्रमण, जिला कलेक्टर क्यों पहुंचे मौके पर, पढ़े खबर

नीमच। जिले में राजस्व सेवा अभियान 2024 गुरुवार, 4 जनवरी से प्रारंभ हो चुका है। गुरुवार को जिले की 10 पंचायतों के 54 ग्रामों में राजस्व सेवा अभियान का आयोजन किया गया। 

जिला कलेक्टर दिनेश जैन ने राजस्व सेवा शिविर नीलिया एवं सरोदा मे उपस्थित होकर ग्रामीणों की समस्याओं से रूबरू हुए और उनका मौके पर ही निराकरण करवाया। राजस्व सेवा अभियान के दौरान नामांतरण आदेश जारी किये गये। आदेश की प्रति संबंधित को मौके पर प्रदाय की। रास्ता विवाद का मौके पर निराकरण किया। पिपलोन राजस्व सेवा शिविर में रास्ता विवाद का मोका निरीक्षण किया। ग्राम अथवाखूर्द में ग्रामवासियों के आवेदन पर मौके से अतिक्रमण हटाया गया।