BIG NEWS: MP में इस विभाग ने GST कलेक्शन का बनाया रिकॉर्ड, दिसंबर 2023 में 3304 करोड़ राजस्व प्राप्त, CM मोहन यादव ने कहीं ये बात, पढ़े खबर
MP में इस विभाग ने GST कलेक्शन का बनाया रिकॉर्ड
डेस्क। मध्य प्रदेश वाणिज्यकर विभाग ने जीएसटी कलेक्शन में नया रिकॉर्ड बनाया है। विभाग ने दिसंबर 2023 में 3304 करोड़ रुपए का राजस्व प्राप्त किया है। यह राशि 2017 में जीएसटी लागू होने के बाद किसी माह में प्राप्त सबसे अधिक राजस्व है। इसको लेकर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा ने बधाई दी।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोशल मीडिया पर लिखा कि, जीएसटी राजस्व के रिकॉर्ड संग्रहण की उपलब्धी पर उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा और वाणिज्यक कर विभाग की पूरी टीम को बधाई। साथ ही हमारे प्रदेश के सभी करदाताओं को भी उनके निरंतर समर्थन और विश्वास के लिए धन्यवाद। मुख्यमंत्री ने लिखा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अर्थव्यवस्था के अपने ऊंचे लक्ष्यों की प्राप्ति में मध्य प्रदेश महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए पूरी तरह तैयार है।
वहीं, वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने जानकारी देते हुए लिखा कि, प्रदेश के वाणिज्यिक कर विभाग ने जीएसटी राजस्व संग्रहण का नया रिकॉर्ड बनाया है। वाणिज्यिक कर विभाग ने माह दिसंबर 2023 में 3304 करोड़ रुपए जीएसटी राजस्व प्रापत किया है। यह राशि जुलाई 2017 में जीएसटी लागू होने के बाद किसी भी माह में प्राप्त सर्वाधिक राजस्व है। वाणिज्यिक कर विभाग की इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए प्रदेश के कर्मठ करदाता, कर सलाहकार, चार्टर्ड एकाउंटेंटस एवं विभागीय अधिकारी बधाई के पात्र हैं।