NEWS: मंदसौर से संस्था की शुरुआत, अब नीमच के इस गांव में रक्तदान शिविर संपन्न, युवाओं ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा, तो बुजुर्ग भी नहीं रहें पीछे, पढ़े खबर

मंदसौर से संस्था की शुरुआत

NEWS: मंदसौर से संस्था की शुरुआत, अब नीमच के इस गांव में रक्तदान शिविर संपन्न, युवाओं ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा, तो बुजुर्ग भी नहीं रहें पीछे, पढ़े खबर

बादपुर। जीवन मूल्य फाऊंडेशन मध्य प्रदेश की वही ग्राम पंचायत भदवास के सरपंच बगदीराम गुर्जर के सहयोग और नीमच जिलाध्यक्ष जीवन मूल्य फाऊंडेशन अर्जुन गुर्जर के अथक प्रयास से ग्राम पंचायत में पहली बार रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे ग्राम भदवास के समस्त रक्तदाताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, और 42 युवाओं ने प्रथम बार रक्तदान किया। 

जीवन मूल्य फाऊंडेशन अध्यक्ष राहुल वर्मा ने अपने पिताजी की पुण्यतिथि पर जीवन का 14 वां रक्तदान किया और बताया कि, स्वस्थ व्यक्ति को हर तीन माह में रक्तदान करना चाहिए, आज का रक्तदाता कल का प्राप्तकर्ता भी हो सकता है। शिविर की शुरुवात जनपद पंचायत मनासा उपाध्यक्ष मोहन गुर्जर ने प्रथम रक्तदान कर की। शिविर में युवाओं और बुजुर्गो ने भारी मात्रा में 88 यूनिट रक्तदान किया। जिसमे पूर्ण सहयोग और मार्गदर्शन नीमच बल्ड बैंक इंचार्ज सत्येंद्र सिंह और उनकी टीम का रहा और कम समय में 88 यूनिट रक्त एकत्रित किया।

ग्राम पंचायत सरपंच बगदीराम गुर्जर, जीवन मूल्य फाऊंडेशन मध्यप्रदेश नीमच मंदसौर की पूरी टीम जिसमे जीवन मूल्य फाऊंडेशन संथापक राहुल वर्मा, दिलीप चरेड, नीमच जिलाध्यक्ष अर्जुन गुर्जर, मंदसौर जिलाध्यक्ष निलेश माली, महिला जिलाध्यक्ष यशोदा भास्कर, ग्राम पंचायत भदवास समस्त ग्रामवासी और आस पास से पधारे समस्त रक्तदाता उपस्थित रहे। शिविर में वयस्क और बुजुर्गो ने भी रक्तदान किया।