NEWS: स्वच्छता सर्वेक्षण, आम नागरिक फीडबैक टीम को करें सहयोग प्रदान, शहर में 8 कर्मचारियों की टीम कर रही कार्य, पढ़े खबर
स्वच्छता सर्वेक्षण, आम नागरिक फीडबैक टीम को करें सहयोग प्रदान, शहर में 8 कर्मचारियों की टीम कर रही कार्य, पढ़े खबर
नीमच। नगर पालिका परिषद्, नीमच द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 में नीमच शहर को अच्छे अंक दिलाने हेतु जिला कलेक्टर एवं नपा प्रशासक मयंक अग्रवाल के मार्गदर्शन तथा मुख्य नगरपालिका अधिकारी सी.पी. राय के नेतृत्व में हर संभव प्रयास किये जा रहे है, जिसमें आमजन का भी सहयोग जरूरी है। स्वच्छता सर्वेक्षण, 2022 में सिटीजन फीडबैक की सफलता में भी नीमच शहर को अच्छे अंक प्रदान करेगी और सिटीजन फीडबैक पूर्णतः आमजन की भागीदारी पर ही आधारित है, जिसमें नीमच शहर के नागरिक नपा द्वारा फीडबैक हेतु गठित दल के सदस्यों को सकारात्मक सहयोग कर नीमच शहर को स्वच्छता सर्वेक्षण में श्रेष्ठ पायदान पर पहुंचा सकते हैं।
उपरोक्त बात एक प्रेस विज्ञप्ति में कहते हुए नगरपालिका परिसर, नीमच के स्वच्छता निरीक्षक श्याम टांकवाल ने बताया कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 हेतु आमजन के मोबाईल से सिटीजन फीडबैक कराने के लिये नगरपालिका, नीमच द्वारा 8 कर्मचारियों की टीम गठित की गई है। टीम के सदस्य विभिन्न कार्यालयों, संस्थानों में तथा आम नागरिकों के पास जाकर उनके मोबाईल पर सिटीजन फीडबैक की प्रक्रिया पूर्ण कर रही है। ऐसे में आमजन से अनुरोध है कि वे नपा कर्मचारियों को पूर्ण सहयोग कर प्रक्रिया के दौरान फीडबैक करें तथा सभी प्रश्नों के सकारात्मक जवाब प्रस्तुत करें।
टांकवाल ने बताया कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 में सिटीजन फीडबैक 600 अंकों का है। इसमें 15 से 29 वर्ष आयु की श्रेणी के 100 नम्बर, 60 वर्ष से अधिक की आयु की श्रेणी के 400 नम्बर तथा 30 वर्ष से 59 वर्ष तक की आयु की श्रेणी के 100 नम्बर निर्धारित है। टांकवाल ने बताया कि फीडबैंक में कोविड 19 से लेकर साफ-सफाई, कचरा प्रबंधन, सार्वजनिक शौचालय सहित अनेक प्रश्न शामिल रहेंगे, जिसका नागरिकगण सकारात्मक जवाब देकर नीमच शहर को स्वच्छता श्रेणी में श्रेष्ठ स्थान प्रदान करवाएं।