NEWS:डिप्टी कलेक्टर किरण आंजना ने रक्तदान महाअभियान को लेकर ग्राम पंचायत चीताखेडा पर की बैठक, सफल बनाने के लिए कही ये बड़ी बात,पढ़े खबर
डिप्टी कलेक्टर किरण आंजना ने रक्तदान महाअभियान को लेकर ग्राम पंचायत चीताखेडा पर की बैठक,
रिपोर्ट : आजाद मंसूरी
चीताखेड़ा: जिले में 12 अगस्त को रक्तदान महा अभियान के तहत विभिन्न स्थानों पर वृहद स्तर पर रक्तदान शिविर आयोजित किए जा रहा हैं। जिसमे हम सबको मिलकर जन आंदोलन के रूप में रक्त डोनेट करने के लिए तैयार रहना है। और ग्रामीण जन एवं युवा रक्तदान महा अभियान के तहत रक्तदान करने के लिए आगे आएं।
जिस प्रकार शादी -ब्याह और त्योहारों को मनाने के लिए जिस उत्साह से हम कार्य करते हैं। उसी तरह रक्तदान के लिए भी पूरे उत्साह के साथ रक्तदान करना है। और अधिक से अधिक युवाओं को रक्तदान के लिए प्रेरित भी करना है। यह बात डिप्टी कलेक्टर किरण आंजना ने गुरुवार को ग्राम पंचायत कार्यालय पर आगामी दिवस 12 अगस्त आयोजित होने वाले रक्तदान महाअभियान के तहत रक्तदान शिविर की तैयारियों को लेकर आयोजित ग्राम वासियों की एक बैठक में उपस्थित ग्रामीण जनों को संबोधित करते हुए कही।
और कहां की रक्तदान महादान है, हर युवाओं को मानव सेवार्थ के लिए आगे आने की जरूरत है। रक्तदान के लिए हम जब भी परिवार में शादी ब्याह और त्योहार मनाने के लिए जिस उत्साह के साथ तैयारी करते हैं। उसी तरह रक्तदान के लिए भी हमें प्रेरित होकर अन्य लोगों को भी प्रेरित करना है। और रक्तदान भी करना है।
आगामी दिवस 12 अगस्त को चीता खेड़ा में जैन धर्मशाला पर रतलाम की टीम आएगी प्रातः 9 रक्तदान शिविर प्रारंभ होगा। डिप्टी कलेक्टर किरण आंजना ने आश्वस्त किया कि प्रदेश में रक्तदान अभियान में नीमच जिला सर्वश्रेष्ठ रहेगा और जिले में चीताखेड़ा प्रथम पायदान पर रहेगा।
इस बैठक में तहसीलदार मनीष पांडे भी उपस्थित रहे जिन्होंने प्रबुद्ध नागरिकों को रक्तदान महाअभियान मे रक्तदान करने के लिए प्रेरित करते हुए कहा है। कि जिले में रक्तदान अभियान 12 अगस्त को कई जगह आयोजित होंगे। हम सभी मिलकर प्रयास करेंगे कि अधिक से अधिक रक्तदान हमारे इस शिविर में हो।
प्रभारी सत्येंद्र सिंह राठौर सभी ने बैठक में उपस्थित होकर ग्राम वासियों को रक्तदान करने का आग्रह किया। ब्लड बैंक प्रभारी सत्येंद्र सिंह राठौर ने कहा कि शरीर में सभी का रक्त लाल हैं यह मजहब नहीं देखता लेकिन किसी बीमार और एक्सीडेंटल केस में घायल व्यक्ति को जीवन दान देने का कार्य जरूर करता है। रक्तदान करना मानव जनसेवार्थ कार्य है।ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन गांव का हर युवा ज्यादा से ज्यादा करवाएं।
आगामी 12 अगस्त को नीमच जिले में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें पूरे जिले वासियों से रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है, प्रशासनिक अधिकारी इसको लेकर जिले में विभिन्न सामाजिक संगठनों और ग्राम पंचायतों सहित अन्य लोगों से मिलकर इस अभियान को सफल बनाने में लगे हुए हैं।
चीता खेड़ा में 12 अगस्त को आयोजित होने वाले रक्तदान महा अभियान में हरनावदा, कराडिया महाराज, बंबोरा, सोनियाना,महुडिया,घसुंडी जागीर,अमावली जागीर इन सभी पंचायतों के सरपंच और सचिव ने बैठक में अपनी-अपनी पंचायतों से 100-100 युवाओं से रक्तदान डोनेट करवाने का संकल्प लिया।
इसी कड़ी में 20 जुलाई 2023 गुरुवार को ग्राम पंचायत चीताखेड़ा कार्यालय नायब तहसीलदार सलोनी पटवा,ग्राम पंचायत सरपंच श्रीमती मंजू जैन,ब्लड बैंक कैंप जीवन तिवारी मनोवैज्ञानिक नशा मुक्ति केंद, सुनील तिवारी प्रोजेक्ट नशा मुक्ति केंद्र, जन अभियान परिषद सेक्टर प्रभारी सेक्टर 4 नवनीत परमार, विश्व हिंदू परिषद चीता खेड़ा, बजरंग दल चीताखेड़ा,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता,आशा कार्यकर्ता,8ग्राम पंचायतों के सरपंच और सचिव सहित कई धार्मिक एवं राजनीतिक संगठन के पदाधिकारी भी इस बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित थे।