NEWS: जैन मुनि की हत्या का जीरन में हुआ विरोध प्रदर्शन,बाजार बंद कर मुख्य मार्गो से निकाली मौन रैली,तहसीलदार मनीष पांडये को ज्ञापन सौप, हत्यारों पर कठोर कार्यवाही किये जाने की करी मांग,पढ़े खबर
जैन मुनि की हत्या का जीरन में हुआ विरोध प्रदर्शन,
जीरन: सकल जैन समाज द्वारा कर्नाटक के जैन मुनी कामकुमारनंदी महाराज के हत्यारों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की देश प्रदेश सहित जीरन में भी मांग की गई। इसी विरोध में नगर के समाजजनो ने सुबह से दुकान बंद रखते हुए मौन रैली निकाली। रैली में बड़ी संख्या में नगर समाज जन सहित बच्चे उपस्थित थे।
रैली में मौजूद लोगो के हाथो में पोस्टर थे जिन पर जैन मुनि की हत्या के विरोध में नारे लिखे गये थे। यह रैली नगर के मुख्य मार्गो से होते हूए तहसील कार्यालय पहुंची। जंहा इनके दवारा राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री व गृहमंत्री के नाम तहसीलदार मनीष पांडये को ज्ञापन सोंपा।
जिसमे बताया गया की घटना हाल ही में कर्नाटक के बेलगाम में जैन मुनी कामकुमारनंदी महाराज की हत्यारों द्वारा निर्मम तरीके से शरीर के टुकडे- टुकडे कर इधर-उधर फेक हत्या कर दी गई । देखा जाए तो वर्तमान के भारत के इतिहास में संतों पर हुई यह एक ऐसी घटना है, जिसमें हत्यारों के हाथ ऐसी दरींदगी करते हुए नहीं कांपे।
भारतवासियों के लिए गहन चिंतन का विषय है कि राम, कृष्ण और महावीर बुद्ध के इस देश में जब धर्म गुरूही सुरक्षित नहीं है, तो आम जनता की सुरक्षा कैसे होगी ? जिसको लेकर ज्ञापन में संत मुनियों की सुरक्षा व साथ मांग की गई कि उक्त हत्यारों पर कठोर कार्यवाही की जाए, जिससे कि भविष्य में इस प्रकार के कृत्य की पुनरावृत्ति ना हो।