OMG ! रमजान पर्व, परिवार गया मस्जिद, तो चोरों ने सूने घर को बनाया निशाना, ताला चटकाया, जेवर सहित नगदी उड़ाई, महज इतनी देर में दिया वारदात को अंजाम !... पिपलियामंडी पुलिस की जांच शुरू, पढ़े खबर

रमजान पर्व, परिवार गया मस्जिद, तो चोरों ने सूने घर को बनाया निशाना, ताला चटकाया, जेवर सहित नगदी उड़ाई, महज इतनी देर में दिया वारदात को अंजाम !... पिपलियामंडी पुलिस की जांच शुरू, पढ़े खबर

OMG ! रमजान पर्व, परिवार गया मस्जिद, तो चोरों ने सूने घर को बनाया निशाना, ताला चटकाया, जेवर सहित नगदी उड़ाई, महज इतनी देर में दिया वारदात को अंजाम !... पिपलियामंडी पुलिस की जांच शुरू, पढ़े खबर

पिपलियामंडी। बुधवार को रेलवे फाटक के समीप लोहा व्यापारी के सूने मकान में चोरी की वारदात हुई। यहां रहने वाला परिवार सिर्फ एक घंटे के लिये ही घर को सूना छोड़कर गया, इसी दौरान बदमाशों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। घटना की जानकारी लगते ही लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। पुलिस पहुंची और मौका मुआयना किया। चोर घटना में सोने-चांदी के जेवर व नगदी ले गए। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की। वहीँ मंदसौर एसडीओपी नरेंदकुमार सोलंकी भी पिपलियामंडी पहुंचे। चोरी की वारदात लोहा व्यापारी अली असगर बोहरा के मकान में हुई।

व्यापारी अली असगर बोहरा ने पुलिस को बताया कि, रमजान पर्व के चलते घर के सभी सदस्य घर से कुछ ही दूरी पर स्थित बोहरा मस्जिद गए थे। वे 8.45 घर लौटे तो ताला तो लगा हुआ है, लेकिन कुंडी टूटी हुई थी। घर में पहुंचे सामान बिखरा पड़ा था। इस दौरान पीछे की तरफ एक व्यक्ति को भागते भी देखा। जानकारी मिलने के बाद टीआई नरेंद्र यादव पुलिस टीम सहित पहुंचे सर्चिंग की। 

जिस घर में चोरी हुई, उसी के पहली मंजिल पर स्थित हार्डवेयर की दुकान पर लगे सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस ने देखे। सीसीटीवी में एक संदिग्ध दिखाई दिया है। उसी के आधार पर पुलिस जांच कर रही है। बोहरा समाज के सेकेट्री हाजी शब्बीर भाई बोहरा, अली असगर बोहरा, तुर्राबभाई बोहरा,मोइज बोहरा, तैयब बोहरा, अनिल शर्मा, दिलीप गोयल आदि ने पुलिस अधिकारियों से जल्द आरोपितों का पता लगाने की मांग की। एसडीओपी नरेंद्रकुमार सौलंकी टीआई नरेंद्र यादव रेलवे फाटक के पास घटनास्थल पहुंचे। 

एसडीओपी ने पूरे घटनाक्रम की जानकारी लेकर पूरे निवास स्थान को घूमकर देखा। आसपास की दुकानो पर लगे सीसीटीवी कैमरों की भी जानकारी एकत्रित की। असगर अली पुत्र सैफुद्दीन बोहरा उम्र 62 वर्ष निवासी रेलवे फाटक की शिकायत पर अज्ञात बदमाश के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर लिया। शिकायत में सोने के चार पांच टुकड़े, चार अंगूठियां व 40 हजार रुपये नगदी आदि चुराकर ले जाने की शिकायत दर्ज करवाई गई।