BIG NEWS : ट्रक चोरी की शिकायत,पर जुटी शामगढ़ पुलिस,चालक ही निकला चोर,पढ़े ये खबर.....

ट्रक चोरी की शिकायत,

BIG NEWS : ट्रक चोरी की शिकायत,पर जुटी शामगढ़ पुलिस,चालक ही निकला चोर,पढ़े ये खबर.....

मंदसौर: शामगढ़ थाना पुलिस ने चोरी हुए ट्रक को बरामद किया है, चोरी की वारदात को अंजाम ट्रक के ड्राइवर ने ही दिया था, मामले में पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से ट्रक बरामद किया है, शामगढ़ थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार फरियादी परवेज खान निवासी भवानी मंडी राजस्थान ने 2 मार्च को ट्रक चोरी होने की शिकायत दर्ज करवाई थी, पुलिस के अनुसार, फरियादी परवेज का ट्रक शक्कर की बोरियां भरकर 1 मार्च को शामगढ़ खाली करने आया था,

ट्रक में जीपीएस सिस्टम भी लगा था, जीपीएस सिस्टम के अनुसार ट्रक की आखिरी लोकेशन भी शामगढ़ ही आ रही थी, इसके बाद ट्रक गायब हो गया, इसकी शिकायत फरियादी ने अगले दिन शामगढ़ थाने में दर्ज करवाई, पुलिस ने चोरी का प्रकरण दर्ज कर ट्रक की तलाशी के लिए विशेष टीम बनाकर अलग-अलग क्षेत्रों में भेजा, 2 दिन की तलाशी के बाद शामगढ़ पुलिस ने साइबर सेल की मदद और क्षेत्र में लगे सीसीटीवी और अन्य लोगों से पूछताछ करते हुए राजस्थान के झालावाड़ जिले के रायपुर गांव से ट्रक को बरामद किया है, मामले में पुलिस ने ट्रक चालक सुरेश दांगी को गिरफ्तार किया है, आरोपी ड्राइवर ने ट्रक में लगे जीपीएस सिस्टम को तोड़ दिया था, पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है,