BIG NEWS: मंदसौर जिले में राशन की कालाबाजारी मामला, अनशन पर बैठे युवाओं ने नहीं सुनी मंत्री डंग की बात, मिला ये आश्वासन, पढ़े खबर

मंदसौर जिले में राशन की कालाबाजारी मामला, अनशन पर बैठे युवाओं ने नहीं सुनी मंत्री डंग की बात, मिला ये आश्वासन, पढ़े खबर

BIG NEWS: मंदसौर जिले में राशन की कालाबाजारी मामला, अनशन पर बैठे युवाओं ने नहीं सुनी मंत्री डंग की बात, मिला ये आश्वासन, पढ़े खबर

मंदसौर/सीतामऊ। राशन की दुकानों पर आने वाले गेहूं के निजी गोदाम पर मिलने के मामले में प्रशासन द्वारा की गई लीपा-पोती को लेकर सीतामऊ में लदूना चौराहे पर युवा संघर्ष समिति द्वारा अनशन किया जा रहा हैं। यहां मंगलवार दोपहर बाद पहुंचे पर्यावरण मंत्री हरदीपसिंह डंग अनशनकारियों को संतुष्टा नहीं कर पाए, धरने पर बैठे युवा तत्काल कार्रवाई की मांग कर रहे थे। 

मंत्री ने दो दिन मांगे पर अनशनकारियों ने मना कर दिया। वहीं शाम को सीतामऊ पहुंचे एडीएम आरपी वर्मा ने युवाओं की मांगों पर आठ दिन में कार्रवाई करने की बात कहकर सभी अनशन समाप्तप करने के लिए राजी कर लिया, और भूख हड़ताल कर रहे युवा को ज्यूस पिलाकर अनशन खत्म करा दिया।

गौरतलब है कि बीती 10 फरवरी को राशन के लिए आ रहे गेहूं की कालाबाजारी का मामला उजागर हुआ था। लदूना रोड पर तोल-कांटे पर भाजपा एवं हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने इस मामले में दोषियों पर कार्रवाई की मांग की थी। लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों का रवैया शुरू से ही मामले को दबाने का रहा एवं कार्रवाई के नाम पर मात्र खानापूर्ति होती रही। 

इसको लेकर एक सप्ताह से युवा संघर्ष समिति ने लदूना चौराहे पर दोषियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर धरना शुरू किया था। रविवार से धरने में आमरण अनशन शुरू हो गया। दो दिन से भूख हड़ताल कर रहे अरविंद चौहान का मंगलवार को स्वास्थ्य बिगड़ने लगा। डा. नितिन सेठिया की टीम ने मंगलवार को स्वास्थ्य परीक्षण भी किया। दोपहर बाद क्षेत्रीय विधायक एवं पर्यावरण मंत्री हरदीपसिंह डंग भी धरना स्थल पर पहुंचे।