BIG NEWS: डीकेन चौकी पुलिस की बड़ी कार्यवाही, पिकअप से नशे की खैप जप्त, मोरवन का राहुल गिरफ्तार, अब रतनगढ़ के सत्यनारायण की तलाश, पढ़े खबर
डीकेन चौकी पुलिस की बड़ी कार्यवाही
नीमच। एसपी अंकित जायसवाल, एएसपी नवलसिंह सिसौदिया एवं जावद एसडीओपी निलेश्वरी डाबर के मार्गदर्शन में रतनगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक बी.एस. गौरे के नेतृत्व में अवैध मादक पदार्थ तस्करी एवं नशे के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत डीकेन पुलिस चौकी टीम द्वारा कुल 300 किलोग्राम (03 क्विंटल) अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा व पिकअप वाहन क्रमांक- आरजे.06.जीडी.2883 सहित एक आरोपी को पकडने में सफलता प्राप्त की।

जानकारी के अनुसार मंगलवार को डीकेन पुलिस चौकी पर मुखबीर की सूचना प्राप्त हुई कि, पिकअप क्रमांक- आरजे.06.जीडी.2883 के चालक द्वारा अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा का परिवहन किया जा रहा है, सूचना पर कार्यवाही करते हुए नीमच-सिंगोली रोड़, मांडा तिराहा ग्राम दड़ौली पर नाकाबन्दी की। इस दौरान पिकअप वाहन को घेराबंदी कर रोका, फिर तलाशी लेने पर उसमे काले रंग के 15 प्लास्टिक के कट्टों में भरा कुल 300 किलोग्राम (3 क्विंटल) अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा भरा मिला। जिसे जप्त किया।

साथ ही मौके से आरोपी राहुल पिता सरदारसिंह चंदेल जाति बंजारा (25) साल निवासी राज नगर मोरवन, थाना जावद को गिरफ्तार किया। आरोपी राहुल से जप्तशुदा अवैध मादक पदार्थ लाने ले जाने के संबंध में पूछताछ की गई, तो उसने जप्तशुदा मादक पदार्थ सत्यनारायण पिता भगवतीलाल माली निवासी ग्राम झीरमीर थाना रतनगढ़ द्वारा पीकअप में भरकर लाकर देना बताने बताया। इस पर सत्यनारायण पिता भगवतीलाल माली को भी सह आरोपी बनाया जाकर सत्यनारायण की तलाश की जा रही है।
सराहनीय कार्य- उक्त कार्य में थाना प्रभारी रतनगढ निरीक्षक बी.एस. गोरे एवं पुलिस चौकी डीकेन टीम का सराहनीय योगदान रहा।
