BIG NEWS : 20 घंटे बाद भी नहीं मिला पानी में बहा बालक, अब इस क्षेत्र में पहुंची पुलिस और NDRF की टीम, लगातार जारी है रेस्क्यू, घटना नीमच की अंबेडकर कॉलोनी की, पढ़े खबर

20 घंटे बाद भी नहीं मिला बालक

BIG NEWS : 20 घंटे बाद भी नहीं मिला पानी में बहा बालक, अब इस क्षेत्र में पहुंची पुलिस और NDRF की टीम, लगातार जारी है रेस्क्यू, घटना नीमच की अंबेडकर कॉलोनी की, पढ़े खबर

रिपोर्ट : अभिषेक शर्मा / पवनराव शिन्दे 

नीमच। मूसलाधार बारिश के बाद नीमच की आंबेडकर काॅलोनी की छोटी पुलिया पर हुए हादसे को करीब 20 घंटे बीत चुके है, पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में गौताखोरों की टीमे लगातार पानी में बहे बालक को खौजने के प्रयास कर रही है, लेकिन अब तक बालक का कुछ पता नहीं चला। 

मासूम बालक के पानी में बह जाने की सुचना मिलते ही एएसपी नवल सिंह सिसौदिया, सीएसपी अभिषेक रंजन, कैंट थाना प्रभारी पुष्पा चौहान और पुलिस जाप्ते सहित एनडीआरएफ और नगर पालिका की टीम मौके पर पहुंची, फिर आंबेडकर काॅलोनी, माधोपुरी बालाजी और बस स्टेंड की छोटी पुलिया पर देर रात तक रेस्क्यू चलाया, लेकिन बालक के शव को बरामद करने में सफलता नहीं मिल पाई। रविवार सुबह से ही पुलिस अधिकारी-कर्मचारी और एनडीआएफ की टीमों ने रेस्क्यूं शुरू करते हुए बालक की तलाश शाहबुध्दिन दर्गाह की पुलिया और रावणरूंडी स्थित पुलिया क्षेत्र में शुरू की, जहां लगातार रेस्क्यू जारी है। 

गोरतलब है कि, शनिवार शाम कैंट थाना क्षेत्र की आंबेडकर काॅलोनी निवासी 6 वर्षीय बालक हंसनेन पिता नारू कुरैशी शाम को मदरसे से कुछ बच्चों के साथ घर लौट रहा था। इसी दौरान वह आंबेडकर काॅलोनी की छोटी पुलिया से नीचे गिर गया, और तेज बहाव के साथ पानी में बह गया। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया, और सूचना मिलते ही सीएसपी अभिषेक रंजन और कैंट थाना प्रभारी सभी गोताखोरों की टीमें मौके पर पहुंची। फिर 7 बजे से लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया, जो देर रात तक चला।