BIG BREAKING: 2024 की शुरुवात से पहले लाखों कर्मचारियों को सरकार का बड़ा तोहफा, इसमें चार प्रतिशत होगी वृद्धि, CM ने किया ऐलान, अब खाते में इतनी सैलरी बढ़कर आएगी, पढ़े खबर
2024 की शुरुवात से पहले लाखों कर्मचारियों को सरकार का बड़ा तोहफा
डेस्क। नए साल से पहले पश्चिम बंगाल के सरकारी कर्मचारियों को सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है। इन कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। सीएम ममता बनर्जी ने गुरूवार को को राज्य कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ाने का ऐलान किया। अब नये साल 2024 के पहले दिन से सभी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता चार प्रतिशत बढ़ाने की बात कहीं है।
दरअसल, गुरूवार को सीएम ममता बनर्जी पार्क स्ट्रीट इलाके में ‘कोलकाता क्रिसमस कार्निवल 2023’ के उद्घाटन में शामिल होने पहुंची थी। जहां उन्होंने कहा कि मैं घोषणा करती हूं कि, राज्य सरकार के सभी 14 लाख कर्मचारियों, सभी स्कूलों, कॉलेजों तथा विश्वविद्यालयों के शिक्षण और गैर-शिक्षण कर्मचारियों, सभी सरकारी उपक्रमों के कर्मियों और पेंशनभोगियों को एक जनवरी, 2024 से चार प्रतिशत डीए की एक और किस्त मिलेगी। डीए की बढ़ोतरी के लिए राज्य सरकार को 2 हजार 400 करोड़ रुपये का अतिरिक्त खर्च वहन करना होगा। हमारे लिए डीए अनिवार्य नहीं, बल्कि वैकल्पिक है। कर्मचारियों की भलाई को ध्यान में रखते हुए, हम डीए में चार प्रतिशत की बढ़ोतरी कर रहे हैं।
इस 4 फीसदी वृद्धि के बाद राज्य कर्मचारियों का डीए 10 फीसदी हो गया है, जो केन्द्रीय कर्मचारियों से 36 फीसदी कम है, क्योंकि केंद्र सरकार के कर्मचारियों को वर्तमान में 46 फीसदी डीए मिलता है, यह दरें कई राज्यों में भी लागू है। सीएम द्वारा डीए की कम दरें बढ़ाने पर संयुक्त मंच ने नाराजगी जताई है।
पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता का कहना है कि, यह मामूली वृद्धि आगामी लोकसभा चुनाव से पहले राज्य सरकार के कर्मचारियों के लिए महज एक ‘लॉलीपॉप’ है और अदालत में आगामी कानूनी लड़ाई के दौरान कठिन सवालों से बचने की एक रणनीति है। न कुछ अधिक और न कुछ कम।
पंजाब/मेघालय में भी CM कर चुके है डीए वृद्धि का ऐलान-
पश्चिम बंगाल से पहले मेघालय और पंजाब सरकार ने भी अपने कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते की घोषणा कर दी है। मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड के. संगमा ने बुधवार को 55 हजार सरकारी कर्मचारियों के लिए दिसंबर का वेतन जल्द जारी करने और महंगाई भत्ते में तीन प्रतिशत की बढ़ोतरी का एलान किया।
मुख्यमंत्री ने ‘X’ पर लिखा, “राज्य के 55 हजार सरकारी कर्मचारियों की हमारी टीम को क्रिसमस की बधाई. हमें यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि दिसंबर का वेतन जल्दी जारी किया जा रहा है। इसके अलावा, डीए में तीन प्रतिशत की बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी गई है।
पंजाब की भगवंत मान सरकार ने भी राज्य के 3 लाख कर्मचारियों और 3.25 पेंशनर्स का 4 फीसदी डीए बढ़ाने का ऐलान किया है, जिसके बाद राज्य कर्मचारियों का डीए 34 से बढ़कर 38 फीसदी हो जाएगा। नई दरें 1 दिसंबर से लागू होंगी ऐसे में जनवरी से खाते में सैलरी बढ़कर आएगी।