BIG NEWS : स्वछता को लेकर पिपलियामंडी नगर पंचायत का नवाचार,जोड़ा स्कूली बच्चो को,फिर बना डाला वेस्ट टू वंडर पार्क,अब PM मोदी दिल्ली में करेंगे नप ध्यक्ष श्रीमती देवरिया सहित CMO व कर्मचारियों को,हिंदी खबरवाला ने भी यु किया था प्रोत्साहित,पढ़े नरेंद्र राठौर की ये खबर

स्वछता को लेकर पिपलियामंडी नगर पंचायत का नवाचार,जोड़ा स्कूली बच्चो को,फिर बना डाला वेस्ट टू वंडर पार्क,

BIG NEWS : स्वछता को लेकर पिपलियामंडी नगर पंचायत का नवाचार,जोड़ा स्कूली बच्चो को,फिर बना डाला वेस्ट टू वंडर पार्क,अब PM मोदी दिल्ली में करेंगे नप ध्यक्ष श्रीमती देवरिया सहित CMO व कर्मचारियों को,हिंदी खबरवाला ने भी यु किया था प्रोत्साहित,पढ़े नरेंद्र राठौर की ये खबर

पिपलियामंडी नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती इंदिरा सुनील देवरिया, मुख्य नगर परिषद अधिकारी प्रवीण सेन, इंजीनियर राजेश उपाध्याय, सफाई कर्मचारी मुकेश राठौर को दिल्ली में 2 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सम्मानित करेंगे। गौरतलब है कि देश की पहली ऐसी पहली मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले की नगर परिषद पिपलियामंडी है जिसमे स्वच्छता के प्रति जागरूकता को लेकर के नवाचार किया था, जिसमें पिपलियामंडी नगर  के 15 स्कूलों के  कक्षा 6 से 8 वी  के छात्र छात्राओं को लिया गया और प्रतियोगिता में  दो स्टूडेंट ब्रांड एंबेसडर बनाया गया, 

वही बता दे कि स्वच्छता ही सेवा अभियान अंतर्गत नगर के 15 स्कूलों के 1100 विद्यार्थीयो द्वारा किया नगर के ट्रेंचिंग ग्राउंड का निरीक्षण करवाया गया और  निरीक्षण उपरांत नगर परिषद द्वारा एक नवाचार करते हुए हमारा छोटू ब्रांड एंबेसडर योजना का शुभारंभ किया गया | उक्त योजना में नगर के 15 स्कूलों में चुने गए प्रत्येक विद्यार्थियों के बीच हुई स्वच्छता प्रतियोगिता भी हुई | प्रतियोगिता को तीन चरण में लिया गया व प्रतियोगिता उपरांत परिणाम मार्किंग कर  नगर के प्रथम 2 छोटू ब्रांड एंबेसेडर चुने गए |

नगर के होली क्रॉस कॉन्वेंट स्कूल से आदित्य राज सिंह कक्षा 8वी व डेफोडिल्स स्कूल से सोनाक्षी पोरवाल कक्षा 8वी यह प्रतियोगिता कक्षा 6 से लेकर 8 तक के सभी स्कूलों के बच्चो के बीच आयोजित की गई थी। ट्रेंचिंग ग्राउंड पर नव निर्मित छोटू ब्रांड एम्बेसडर द्वार का भी रिबन काटकर लोकार्पण किया था। नगर में टेंचिग ग्राउंग में डंप साइड से अपशिष्ट उपचार पश्चात प्राप्त भूमि पर वेस्ट टू वंडर पार्क निर्माण किया।

आपको बता दे की हिन्दी खबरवाला की टीम ने भी समय समय पर खबरों के माध्यम से अपनी भागीदारी स्वछता को लेकर नगर में निभाई और लोगो को जागरूक करने का काम करने के साथ ही प्रमुखता से विभिन्न मुद्दों को प्रमुखता से प्रकाशित भी की था ,