NEWS: स्वच्छता सेवा अभियान, नागदा ने निकाली स्वच्छता जागरूकता रैली, इन्होंने हरी झंडी दिखाकर दिया रवाना, पढ़े खबर

स्वच्छता सेवा अभियान, नागदा ने निकाली स्वच्छता जागरूकता रैली, इन्होंने हरी झंडी दिखाकर दिया रवाना, पढ़े खबर

NEWS: स्वच्छता सेवा अभियान, नागदा ने निकाली स्वच्छता जागरूकता रैली, इन्होंने हरी झंडी दिखाकर दिया रवाना, पढ़े खबर

नागदा। नगर पालिका प्रांगण से दोपहर 3 बजे नगर में स्वच्छता का संदेश देने के उद्देश्य से नपाध्यक्ष संतोष गेहलोत की अद्यक्षता में अतिथियों ने हरी झंडी दिखाकर जन जागरूकता रैली रवाना की।

नपाध्यक्ष प्रतिनिधि ओ.पी गेहलोत ने बताया कि, 2 अक्टूबर से स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 शुरू हो रहा है। इसी को देखते हुए आज से निकाय के लगभग 300 कर्मचारियों ने कमर कस ली है। आज सन्देश दिया है। 2 अक्टूबर गाँधी जयन्ती पर नगर के कचरे पॉइंट को एक दिन साफ किया जाएगा। आज दो पंक्ति अनुशासन में मुख्य मार्गों से रैली निकाली गई है। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के सभापति बबिता रघुवंशी बताया कि, नागदा नगर के सफाई मित्रों की जितनी जिम्मेदारी है। उतनी ही नागरिकों की भी है। स्वच्छता को लेकर सभी को सहयोग करना होगा। 

अथितियों के रूप में इंदकुवर शेखावत न.पा उपाध्यक्ष सुभाष शर्मा, सभापति प्रकाश जैन, शिवा पोरवाल, गौरव यादव, अंतिम मावर, पार्षद उषा यादव शशिकांत मावर, सतीश केथवास, पंकज मखरिया, हरिकिशन लोहरवाड़, विजय पटेल, राजेश गगरानी, अनिल जोशी, सुभाष रावल, रामचंद्र सिसोदिया,मुख्यनपा अधिकारी सीएस जाट  नपा इंजीनियर नीलेश पंचोली, स्वच्छता सहायक निरीक्षक पवन भाटी कुशल धौलपुरे, संदीप चौहान सहित बड़ी सँख्या में नपाकर्मी उपस्थित रहें।