NEWS: पीड़ित मानवता की सेवा में रोटरी कैंट अग्रसर, दिव्यांगों को वितरित की ट्राई साइकिल व अन्य सामग्री, क्या बोले जिनेंद्र जैन, पढ़े ये खबर

पीड़ित मानवता की सेवा में रोटरी कैंट अग्रसर, दिव्यांगों को वितरित की ट्राई साइकिल व अन्य सामग्री, क्या बोले जिनेंद्र जैन, पढ़े ये खबर

NEWS: पीड़ित मानवता की सेवा में रोटरी कैंट अग्रसर, दिव्यांगों को वितरित की ट्राई साइकिल व अन्य सामग्री, क्या बोले जिनेंद्र जैन, पढ़े ये खबर

नीमच l पीड़ित मानवता की सेवा में रोटरी क्लब केंट अग्रसर है, दीन दुखियों की सेवा करने से मन का सुख प्राप्त होता हैl और इस सुख को प्राप्त करने के लिए हमें सेवा का कार्य करते रहना चाहिए, समाज में हमारी एक छोटी सी मदद किसी की जिंदगी में चार चांद लगा दे। उससे बड़ी बात और क्या हो सकती हैl यह बात रोटरी क्लब के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर जिनेंद्र जैन ने रेडक्रॉस भवन में रोटरी क्लब केंट द्वारा आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहीं l 

इस दौरान जैन के साथ पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर अतुल भार्गव, दर्शन सिंह गांधी, रोटरी कैंट अध्यक्ष मुकेश बाहेती, पूर्व अध्यक्ष कांतिलाल भंसाली मंचासीन थे स्वागत भाषण मैं अध्यक्ष मुकेश बाहेती ने अपने द्वारा किए गए कार्यों की जानकारी दी l रेडक्रॉस भवन में मंचीय कार्यक्रम के बाद रोटरी कैंट के सदस्यों ने अतिथियों की मौजूदगी में 2 जरूरतमंद दिव्यांगों को ट्राईसाईकिल का वितरण कियाl साथ ही मुक बधिर छात्रावास में कुर्सियां और अन्य आवश्यक सामग्री का वितरण भी किया गयाल

इस दौरान रोटरी क्लब अध्यक्ष सतीश तोतला रोटरी कैंट के ओमप्रकाश काबरा, अनिल दरक, नरेंद्र नलवाया, गोपाल गर्ग, विकास सरावगी, संदेश मंडोरा, प्रमोद मालू, राजेश तिवारी, दिनेश परवाल, सहित बड़ी संख्या में रोटरी केंट के सदस्य मौजूद थे l कार्यक्रम का संचालन एडवोकेट चंचल कुमार बाहेती ने किया एवं आभार कोषाध्यक्ष राकेश खंडेलवाल ने व्यक्त किया ! उक्त जानकारी सचिव प्रदीप ओसवाल ने दी!