BIG NEWS: तीसरी आंख ने दिया मनासा POLICE का साथ, बैग लेकर भागते नजर आए बदमाश, मामला- किसान के लाखों रूपए गायब करने का, अब... पढ़े खबर

तीसरी आंख ने दिया मनासा POLICE का साथ, बैग लेकर भागते नजर आए बदमाश, मामला- किसान के लाखों रूपए गायब करने का, अब... पढ़े खबर

BIG NEWS: तीसरी आंख ने दिया मनासा POLICE का साथ, बैग लेकर भागते नजर आए बदमाश, मामला- किसान के लाखों रूपए गायब करने का, अब... पढ़े खबर

मनासा। नगर में मौजूद पंजाब नेशनल बैंक के बाहर अज्ञात बदमाशों ने दिन-दहाड़े चोरी की वारदात को अंजाम दिया। इस दौरान अज्ञात बदमाश किसान के लाखों रूपयों से भरा बैग लेकर मौके से फरार हो गए, मामले में बाद जब एफआईआर हुई, तो पुलिस हरकत में आई, और मामले की जांच गंभीरता से शुरू की। गुरूवार को इसी मामले में पुलिस ने घटनास्थल और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला। इन्हीं कैमरों में दोनों बदमाश हाथ में बैग लिए तेजी से दौड़ लगाते भी नजर आ रहें है। 

गौरतलब है कि, नीमच-मन्दसौर नाके के बीच पंजाब नेशलन बैंक के बाहर बुधवार को अज्ञात बदमाशों किसान के 7 लाख 50 हजार रुपये पर हाथ साफ कर दिया था। बेटे ने बैंक से 7 लाख 50 हजार रुपये की राशि आहरण कर अपने काले बेग में रखी, और बैंक से बाहर आ गए, तभी घात लगाए बैठे बदमाशों ने हाथ की सफाई दिखा दी। बताया जा रहा है कि, कंवरलाल के कमीज पर लगी आइसक्रीम धोते समय अपना बैग पास में रख दिया। तभी मौका पाकर बदमाश रुपये से भरा बैग ले उड़े। जिसके बाद किसान ने मामले की शिकायत मनासा थाने में की।