APRADH: चोरी-नकबजनी के चार मामले, लम्बे समय से की जा रही थी तलाश, अब बघाना पुलिस के हाथ लगा ग्राम धामनियां का ईश्वर, पढ़े खबर

चोरी-नकबजनी के चार मामले, लम्बे समय से की जा रही थी तलाश, अब बघाना पुलिस के हाथ लगा ग्राम धामनियां का ईश्वर, पढ़े खबर

APRADH: चोरी-नकबजनी के चार मामले, लम्बे समय से की जा रही थी तलाश, अब बघाना पुलिस के हाथ लगा ग्राम धामनियां का ईश्वर, पढ़े खबर

नीमच। जिला पुलिस कप्तान सूरज कुमार वर्मा द्वारा सभी फरार बदमाशों की धर पकड़ को लेकर चलाये जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुंदरसिंह कनेश एवं नगर पुलिस अधीक्षक राकेश मोहन शुक्ला के मार्गदर्शन में बघाना थाना प्रभारी निरीक्षक राजेन्द्र नरवरिया की टीम ने चोरी व नकबजनी मामले में फरार एक और स्थाई वारंटी को पकडऩे में सफलता हासिल की।

गौरतलब है कि ईश्वरसिंह पिता वजेराम बावरी निवासी ग्राम धामनियां थाना छोटी सादड़ी राजस्थान जो कि नीमच एम. ए. देहलवी जेएमएफसी न्यायालय के चार प्रकरण 01. 1758/17 थाना बघाना के अपराध क्रमांक 100/17 धारा 457,380 भादवि, 2. 1883/17 थाना बघाना के अपराध क्रमांक 66/17 धारा 457,380 भादवि 3. 1884/17 थाना बघाना के अपराध क्रमांक 03/17 धारा 457,380 भादवि, 4. 1757/17  थाना बघाना के अपराध क्रमांक 107/17   धारा 457,380 भादवि में फरार चल रहा था। जिसकी पुलिस द्वारा तलाशी की जा रही थी। वहीं न्यायालय द्वारा इसका स्थाई वारंट जारी किए हुए था। जिसे पुलिस टीम ने सूचना पर से गिरफ्तार किया।

उक्त कार्यवाही उनि. रंजना डावर, प्रआर. अनिल तोमर, प्रआर. प्रदीप शिंदे सायबर सेल, आर. मनीष भेरवा, पुरूषोत्तम सैनी, ओम प्रकाश यादव व आर. विरेंद्रसिंह सिसौदिया चौकी नयागांव के द्वारा की गई।