LOKSABHA ELECTION RESULTS : नीमच में पहला राउंड पूरा, भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशी एक-दूसरे को दें रहें टक्कर, कौन कितने वोटों से आगे, पढ़े ये खबर

नीमच में पहला राउंड पूरा

LOKSABHA ELECTION RESULTS : नीमच में पहला राउंड पूरा, भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशी एक-दूसरे को दें रहें टक्कर, कौन कितने वोटों से आगे, पढ़े ये खबर

नीमच। लोकसभा चुनाव को लेकर मतदान के बाद आज 4 जून को देशभर में मतगणना हो रही है। इस दौरान प्रदेश की कई सीटों के साथ मंदसौर संसदीय सीट पर भी सबकी निगाह बनी हुई है। 

चुनावी मतगणना को लेकर हमारे रिपोर्टर मतगणना स्थल से लाइव रिपोर्ट दे रहे है, और पहले राउंड का अपडेट भी सामने आ गया है। यहां पहले राहुल में भाजपा से प्रत्याशी सुधीर गुप्ता ने नीमच जिले की तीनों विधानसभाओं में 18513 वोट हासिल किए गए है। वहीं कांग्रेस से प्रत्याशी दिलीप गुर्जर ने तीनों विधानसभाओं में 7399 वोट हासिल किए है।