NEWS : दुकान से खरीदी के बहाने, आभूषण की चोरी करने वाले दो शातिर अपराधियों, को पुलिस ने किया गिरफ्तार, पढ़े खबर,

दुकान से खरीदी के बहाने आभूषण की चोरी करने वाले दो शातिर अपराधियों,

NEWS : दुकान से खरीदी के बहाने,  आभूषण की चोरी करने वाले दो शातिर अपराधियों, को पुलिस ने किया गिरफ्तार, पढ़े खबर,

प्रतापगढ़ के कोतवाली थाना क्षेत्र में चांदी का ताबिज खरीदने के बहाने दुकान से ज्वेलरी चोरी करने के मामले में दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, थाना अधिकारी रविंद्र सिंह ने बताया कि दुकानदार प्रकाश सोनी ने चोरी का मामला दर्ज कराया था, रिपोर्ट में बताया था,  13 नवंबर को दुकान पर दो व्यक्ति आए थे, उन्होंने चांदी का ताबिज खरीदने की बात कही, इस पर कुछ देर में उन्होंने 100 रुपए देकर चांदी का ताबिज खरीद लिया, और वहां से चले गए,

प्रकाश सोनी ने बताया कि शाम को घर जाते समय काउंटर संभाला तो वहां से सोने के पेंडल गायब थे, इस पर सीसीटीवी फुटेज चेक किए तो मामले का खुलासा हुआ, ताबिज खरीदने आए दोनों व्यक्ति खरीदारी के बहाने बातों में उलझाकर सोने के 5 नग पेंडल जो थैली में रखे चोरी कर ले गए, इस पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई,

थानाधिकारी रविंद्र सिंह की टीम ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर वांटेड आरोपी बाबर अली (35) पुत्र सरवन हुसैन मुसलमान निवासी हुसैन टेकरी दरगाह के पास जावरा, गुलाम रसूल (52) पुत्र नवाब अली मुसलमान निवासी कोतवाल मोहल्ला थाना कुर्सी जिला बेलगांव कर्नाटक हाल मुकाम हुसैन टेकरी जावरा औद्योगिक नगर जावरा को प्रतापगढ़ बस स्टैंड से डिटेन किया, पुलिस गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें रिमांड पर भेजा गया है