BIG BREAKING: शिवराज सरकार की एक और सौगात, अब बुजुर्ग करेंगे हवाई यात्रा, इस दिन हरी झंडी, नीमच-मंदसौर के लोग भी होंगे शामिल, क्या MP बना देश का पहला राज्य...! पढ़े खबर
BIG BREAKING: शिवराज सरकार की एक और सौगात, अब बुजुर्ग करेंगे हवाई यात्रा, इस दिन हरी झंडी, नीमच-मंदसौर के लोग भी होंगे शामिल, क्या MP बना देश का पहला राज्य...! पढ़े खबर
भोपाल - प्रदेश सरकार बुजुर्गों को बड़ी सौगात देने जा रही है। जिसमे तीर्थ-यात्रियों को हवाई यात्रा कराई जाएगी, मुख्यमंत्री इस यात्रा को 21 मई सुबह 9:50 इंडिगो विमान द्वारा हरी झंडी दिखायेंगे। जो भोपाल एयरपोर्ट से प्रयागराज के लिये प्रस्थान करेगी। यात्रा में 24 पुरूष और 8 महिलाएं प्रयागराज दर्शन करने जायेंगे। यात्रियों की सहायता के लिये भोपाल एयरपोर्ट पर एक काउंटर भी बनाया जायेगा, तीर्थ-यात्री प्रयागराज में दर्शन कर सोमवार शाम तक वापस भोपाल लौट आएंगे।
पुनः प्रदेश के आगर-मालवा जिले के तीर्थ-यात्री 23 मई को इंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी, बैतूल जिले के तीर्थ-यात्री 25 मई को भोपाल एयरपोर्ट से वाया आगरा एयरपोर्ट मथुरा-वृंदावन, देवास के तीर्थ-यात्री 26 मई को इंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी, खण्डवा के तीर्थ यात्री 3 जून को इंदौर एयरपोर्ट से वाया कोलकाता गंगासागर, हरदा के तीर्थ-यात्री 4 जून को भोपाल एयरपोर्ट से प्रयागराज, मंदसौर के तीर्थ-यात्री 6 जून को इंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी नर्मदापुरम के तीर्थ-यात्री 8 जून को भोपाल एयरपोर्ट से वाया आगरा एयरपोर्ट मथुरा-वृंदावन,
नीमच के तीर्थ-यात्री 9 जून को इंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी, बड़वानी के तीर्थ-यात्री15 जून को इंदौर एयरपोर्ट से वाया कोलकाता गंगासागर, खरगोन के तीर्थ-यात्री 23 जून को इंदौर से गंगासागर, इंदौर के तीर्थ-यात्री 16 जून को इंदौर एयरपोर्ट से वाया कोलकाता गंगासागर, दमोह के तीर्थ-यात्री 18 जून को भोपाल एयरपोर्ट से प्रयागराज, बुरहानपुर के तीर्थ-यात्री 19 जून को इंदौर एयरपोर्ट से वाया कोलकाता गंगासागर, रतलाम के तीर्थ-यात्री 19 जून को इंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी, शाजापुर के तीर्थ-यात्री 20 जून को इंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी, सागर के तीर्थ-यात्री भो 22 जून को भोपाल एयरपोर्ट से वाया आगरा एयरपोर्ट मथुरा-वृंदावन,खरगोन के तीर्थ-यात्री 23 जून को इंदौर एयरपोर्ट से वाया कोलकाता गंगासागर।