BIG NEWS: भावगढ़ थाना पुलिस की शमशान के पास दबिश, पांच लोगों को धरा, इस अवैध कारोबार को दें रहें थे अंजाम, अब आगे की कार्यवाही शुरू, पढ़े ये खबर

भावगढ़ थाना पुलिस की शमशान के पास दबिश

BIG NEWS: भावगढ़ थाना पुलिस की शमशान के पास दबिश, पांच लोगों को धरा, इस अवैध कारोबार को दें रहें थे अंजाम, अब आगे की कार्यवाही शुरू, पढ़े  ये खबर

मंदसौर। एसपी अनुराग सुजानिया, एएसपी गौतम सौलंकी एवं ग्रामीण एसडीओपी सुश्री किर्ती बघेल के कुशल निर्देशन मे भावगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक केसी. चौहान की टीम द्वारा ग्राम नन्दावता मे ताश पत्तो से पैसै की हारजीत का दांव लगाकर जुआं खेलने वाले 05 आरोपियों के विरुध्द प्रभावी कार्यवाही की गई। 

जानकारी के अनुसार रविवार को भावगढ़ थाने के एसआई जोरसिंह डामोर, सउनि सुरेश कुमार निनामा, सउनि कल्याण सिंह चारेल व प्रआर कुलदीप सिंह को जरिये मुखबीर सुचना प्राप्त हुई कि, ग्राम नन्दावता में शमशान के चबुतरे के पास कुछ लोग पैसै की हारजीत का दांव लगाकर जुआं खेल रहे है, यदि तत्काल दबिश दी जाये तो आरोपियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त हो सकती है। 

जिस पर थाने की टीम ने उक्त दो अलग-अलग स्थानों पर दबीश दी। इस दौरान कुल पांच व्यक्ति जुआं खेलते पाए गए। जिन्हे घेराबंदी कर पकड़ा गया। इनसे क्रमश पृथक-पृथक 2 ताश पत्तो की गड्डीया एवं कुल 700 रुपये नगदी तथा 750 रुपये कुल योग 1450 रुपये एवं 104 तास पत्ती जप्त कर थाने में अपराध क्र. 213/23 धारा- 13 जुआं एक्ट एवं अपराध क्र. 214/23 धारा- 13 जुआं एक्ट का पंदीबध्द कर विवेचना में लिया।

मौके से यह गिरफ्तार- 

उक्त कार्यवाही के दौरान पुलिस ने भरत पिता रुघनाथ किर, रमेश पिता लालु किर, शोभाराम पिता रतनलाल किर, कमलेश पिता रुघनाथ किर और पुष्कर पिता मांगीलाल किर सभी निवासीगण नन्दावता को गिरफ्तार किया। 

सराहनीय कार्य- 

उक्त कार्यवाही में निरीक्षक कैलाशचंद्र चौहान, सउनि सुरेश कुमार निनामा, कल्याण सिंह चारेल, प्रआर कार्य. कुलदीप सिंह चौहान, आरक्षक अर्जुन सिन्दल और अनिल परमार का सराहनीय योगदान रहा।