NEWS: मनासा थाना परिसर में हाईलेवल बैठक, कई बैंकों के अधिकारी शामिल, इन अपराधों की रोकथाम पर चर्चा, खाकी ने दिए ये निर्देश, सुरक्षा इंतजामों पर किसने क्या कहां, पढ़े ये खबर
मनासा थाना परिसर में हाईलेवल बैठक, कई बैंकों के अधिकारी शामिल, इन अपराधों की रोकथाम पर चर्चा, खाकी ने दिए ये निर्देश, सुरक्षा इंतजामों पर किसने क्या कहां, पढ़े ये खबर
मनासा। बैंकिग व वितीय संस्थानो से संबंधीत आर्थिक अपराधों की रोकथाम को लेकर एसपी सुरज कुमार वर्मा द्वारा जिले के सभी थाना प्रभारीयों को क्षेत्रों में स्थापित बेंको एवं एटीएम से संबंधीत जिम्मेदारों-प्रबंधको के साथ समन्वय स्थापित कर सुरक्षा व्यवस्था व अपराधों की रोकथाम के संबंध में सतर्कता रखने हेतु निर्देशित किया गया। जिसके तहत एएसपी एस.एस कनेश के मार्गदर्शन में मनासा एसडीओपी सुश्री यशस्वी शिंदे व थाना प्रभारी आरसी दांगी के नेतृत्व में थाना परिसर में सोमवार को बैंक प्रबंधको की बैठक का आयोजन किया।
इस दौरान जिले में विगत दिनों में बैंक-एटीएम से पेसे जमा करने तथा एटीएम बदलकर छल करने संबंधी मामले देखने को मिले है। जिसमें बैंको में व एटीएम में होने वाले अपराधों की रोकथाम एवं बैंको एवं एटीएम की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने हैतु विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। इनमे मुख्यत: संस्थानो के बाहर व्यवस्थित पार्कींग कराने हैतु कर्मचारी रखने, सीसीटीवी केमरो का व्यवस्थित स्थापन, गार्ड की व्यवस्था, बैंको के मार्गो पर आपसी सहयोग से सीसीटीवी केमरे लगवाने, एटीएम पर गार्ड व रूम के डोर एवं केमरे व्यवस्थित कराने एवं समय-समय पर सुरक्षा आडिट करने हेतु मिटिंग आयोजित करने और समन्वय हैतु पुलिस बैंकर का वाट्सअप गु्रप बनाने का निर्णय लिया गया है।
मनासा पुलिस आमजन से भी अपील करती है कि, बैंको-एटीएम में पेसे जमा कराने तथा निकालने के दौरान तकनीकी व अन्य समस्या हो तो वे बैंक के जिम्मेदार और पहचान स्थापित कर कर्मचारीयो से ही संपर्क करें और किसी अनजान व्यक्ति की मदद न ले, और न उसको कार्ड व पासवर्ड देवें तथा किसी संदिग्ध, अनजान व्यक्ति द्वारा आपकी मदद करने की गुहार लगाता है तो तत्काल उसकी सूचना पुलिस या बैंक के अधिकारी-कर्मचारीयों को देवें।
एटीएम के अंदर एक समय में एक ही व्यक्ति प्रवेश करें और मास्क व हैलमेट पहनकर आने वाले संदिग्ध व्यक्ति की सूचना पुलिस को देवें। उक्त बैठक में एसडीओपी महोदय मनासा सुश्री यशस्वी शिंदे, प्रमुख बैंको रितेश तिवारी SBI, सुनिल सुतार व नयन माहैश्वरी ICICI, प्रितेश HDFC, स्वप्नील गोधा बैंक ऑफ इंडीया, मोहित सोनी बैंक ऑफ बडोदा, पंकज लक्षकार एक्सीस बैंक, हिमांशु म.प्र. ग्रामीण बैंक, अर्जुन जैन व विरेन्द्र प्रताप सिंह नागरिक बैंक मनासा सहित अन्य बैंक प्रबंधक उपस्थित रहें।