NEWS: ग्राम रूपाहेली में भव्य भजन संध्या के साथ हवन यज्ञ संपन्न, मंत्री सखलेचा ने की सामुदायिक भवन के निर्माण की घोषणा, पढ़े शिवनंदन छिपा की खबर
ग्राम रूपाहेली में भव्य भजन संध्या के साथ हवन यज्ञ संपन्न, मंत्री सखलेचा ने की सामुदायिक भवन के निर्माण की घोषणा, पढ़े शिवनंदन छिपा की खबर
रतनगढ़। क्षेत्र के समस्त रैगर समाज पंच ने रूपाहेली में भव्य भजन संध्या एवं हवन यज्ञ का आयोजन किया ।आयोजन में समाज के धर्म गुरु महामंडलेश्वर हरिदास वेदांतचार्य महाराज, भाजपा मंडल अध्यक्ष जसवंत बंजारा, जिला मंत्री सतीस व्यास, मंडल महामंत्री नंदलाल भांभी, अनुसूचित जनजाति मोर्चा जिला अध्यक्ष पवन भील की उपस्थिति में कार्यक्रम शुरू हुआ।
कार्यक्रम में पधारे अतिथियों का समाज के वरिष्ठ जनों द्वारा पुष्पाहार से स्वागत किया। इस अवसर पर मध्य प्रदेश शासन के माननीय मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा ने कार्यक्रम में उपस्थितजनों को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से संबोधित किया, एवं गरिमा मई कार्यक्रम की बधाई शुभकामनाएं दी। साथ ही रूपाहेली में 5 लाख के सामुदायिक भवन की घोषणा की।
इस दौरान उन्होंने कहां कि, विकासवादी विचार के साथ रूपाहेली के भविष्य की नई नीव एवम अंतिम पंक्ति के अंतिम व्यक्ति तक प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ पहुंचे। समाज का उत्थान हो सभी का कल्याण के साथ-साथ ऐसे आयोजन हमेशा होते रहने चाहिए, जिससे आने वाली पीढ़ी को धर्म एवं शास्त्रों के बारे में ज्ञान प्राप्त हो। इसके पश्चात भव्य भजन संध्या के इस पावन अवसर पर ग्राम रूपाहेली के रेगर समाज समस्त पंच की उपस्थिति में 50 से ज्यादा परिवारजन द्वारा भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने का निर्णय लिया।
आयोजित भव्य भजन संध्या कार्यक्रम पधारे संत महामंडलेश्वर स्वामी हरिनारायण वेदांतचार्य ने समाज जन से आह्वान किया कि, देश जिस धारा में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी और योगी आदित्यनाथ की दूरदर्शी सोच के साथ प्रगति कर रहा है। हमे उसी दिशा मे आगे बडकर राष्ट्र निर्माण में उनका सहयोग करना है। इसी आशा के साथ आज समस्त समाजजन ने देशभक्त विचारधारा के साथ भाजपा का दामन थामा। रूपाहेली के ग्रामवासीयो ने मंत्री सकलेचा और मंडल अध्यक्ष जसवंत बंजारा एवं पधारे हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।