BIG NEWS : बस चालक की लापरवाही, पंचायत के बाहर सौ रहे व्यक्ति पर चढ़ाया टायर, गंभीर हालत में पहुंचाया जिला अस्पताल, फिर यहां से भी किया रेफर, घटना मनासा थाना क्षेत्र की, पढ़े खबर

बस चालक की लापरवाही

BIG NEWS : बस चालक की लापरवाही, पंचायत के बाहर सौ रहे व्यक्ति पर चढ़ाया टायर, गंभीर हालत में पहुंचाया जिला अस्पताल, फिर यहां से भी किया रेफर, घटना मनासा थाना क्षेत्र की, पढ़े खबर

रिपोर्ट- मनीष जोलान्या 

मनासा। थाना क्षेत्र की भादवामाता पंचायत में मंगलवार को एक बड़ा घटनाक्रम हुआ है, यहां लापरवाह बस के एक चालक ने पंचायत के बाहर सो रहे व्यक्ति पर बस चढ़ा दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया, घटना के बाद घायल व्यक्ति को जिला अस्पताल लाया गया, जहां से गंभीर हालत में उसे रेफर कर दिया गया। 

मनासा थाने से मिली जानकारी के अनुसार, विकासखंड के गांव पिपल्या रावजी निवासी खेमराज पिता भंवरलाल भोई भादवामाता पंचायत के बाहर सो रहे थे। इसी दोरान भादवामाता से सुबह 5 बजे चलने वाली सिसौदिया बस के ड्राइवर ने बस को रिवर्स देने के दोरान उक्त व्यक्ति के ऊपर बस चढ़ा दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। बाद में उक्त व्यक्ति को नीमच जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया। जहां से उसे रेफर कर दिया। उक्त व्यक्ति की हालत गंभीर बताई जा रही। जवासा चौकी पुलिस ने बस को जब्त कर नीमच सीटी थाने में खड़ा करवाया। मामले में पुलिस द्वारा जांच की जा रही है।