NEWS: दिग्विजयसिंह के ट्वीट पर शिवसेना के शिवम गुर्जर का पलटवार, बोले- धार्मिक जुलूस में अखाड़े की परम्परा बरसों पुरानी, पढ़े खबर

दिग्विजयसिंह के ट्वीट पर शिवसेना के शिवम गुर्जर का पलटवार, बोले- धार्मिक जुलूस में अखाड़े की परम्परा बरसों पुरानी, पढ़े खबर

NEWS: दिग्विजयसिंह के ट्वीट पर शिवसेना के शिवम गुर्जर का पलटवार, बोले- धार्मिक जुलूस में अखाड़े की परम्परा बरसों पुरानी, पढ़े खबर

नीमच। शहर के साथ जिले में भी बीते दिनों हनुमान जयंती पर्व धूमधाम से मनाया गया था। इस दौरान कई जगहों पर चल समारोह के आयोजन भी किए गए, इन्हीं में से एक में भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष पवन पाटीदार द्वारा तलवार लहराई थी। जिसके बाद मामले को लेकर राजनीति गरमाने लगी। 

मामले में सोमवार को एमपी के पूर्व सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्गविजय सिंह ने अपने सोश्यल अकांउट पर ट्वीट किया, और स्थानिय प्रशासन के साथ सरकार पर कई तरह के सवाल खड़े किए। जिस पर भाजपा नेताओ ने भी मोर्चा संभालते, और दिग्विजय सिंह को घेरा। अब इसी बीच शिवसेना के नेता भी भाजपा जिलाध्यक्ष का पक्ष लेते नजर आ रहा है। उनकी और से भी एक बयान जारी किया गया है। 

जानकारी के अनुसार शिवसेना के पूर्व संभाग प्रमुख शिवम गुर्जर ने अपना बयान जारी करते हुए कहां कि, नीमच में इन दिनों एक बवाल मचा हुआ है, जिसे देखों, उसी के मुंह पर यहीं बात है कि, भाजपा जिला अध्यक्ष पवन पाटीदार ने जुलूस में तलवार लहराई, लेकिन क्या किसी को यह जानकारी है कि जब और जहां धार्मिक जुलूस निकलते हैं, वहां अखाड़े होते हैं, और अखाड़ों के साथ जुलूस की अनुमति भी होती है। 

यदि नहीं भी हो तो भी धार्मिक जुलूस में हमेशा आगे अखाड़े चलते हैं, यह बहुत पुरानी परंपरा है, इसलिए बुद्धि जीवियों को इस और भी ध्यान देना चाहिए, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को महंगाई की आवाज उठाना चाहिए, विपक्ष की भूमिका अच्छे से निभाना चाहिए, ना कि हिंदू समाज के जुलूस ऊपर ऐसी कोई टिप्पणी करना चाहिए।