BIG NEWS: एक ग्राम पंचायत में खोली तीन गौशालायें, मंत्री सखलेचा पहुंचा रहे चहेतों को लाभ, कांग्रेस नेता सत्यनारायण पाटीदार का बड़ा बयान, बोले- जो गौमाता का भला नहीं कर सकते, वो जनता की क्या सेवा करेंगे...! पढ़े खबर
एक ग्राम पंचायत में खोली तीन गौशालायें, मंत्री सखलेचा पहुंचा रहे चहेतों को लाभ, कांग्रेस नेता सत्यनारायण पाटीदार का बड़ा बयान, बोले- जो गौमाता का भला नहीं कर सकते, वो जनता की क्या सेवा करेंगे...! पढ़े खबर
जावद। भाजपा सरकार व उसके नेता धर्म और गाय के नाम पर राजनीति कर आम जनता की भोली भाली मानसिकता से खिलवाड़ करते आ रहे है। जावद की बात करे तो जावद विधानसभा में भाजपा सरकार व उसके मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा अनीति जग जाहिर है। उनके संरक्षण में जावद विधानसभा में गौशाला खोलने को बड़ी लापरवाही सामने आई है।
जावद विधानसभा में शासन के बनाए नियमों को दरकिनार करते हुए अपने चहेतों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से ये गौशालाआंे खोलने को लेकर भी सत्ता का दुरुपयोग करने से बाज नहीं आ रहे हैं। हालत यह हो रहे हैं कि जावद के लिए काँग्रेस सरकार के समय स्वीकृत गौशालाओं की मंत्री सकलेचा ने अपने चहेतो के लिये बंदरबांट तक कर दी।
जिससे हालात यह हो गये कि आज साढ़े तीन साल होने के बाद भी मंत्री सकलेचा क्षेत्र के लिये स्वीकृत गौशालायें पूर्ण नहीं करवा पाए है। जबकि तत्कालीन कमलनाथ की कांग्रेस सरकार में जावद विधानसभा के लिए स्वीकृत हुई दो गौशाला है तत्समय ही पूर्ण होकर संचालित हो चुकी थी जिसमें गाय माता का अच्छी तरह से पालन पोषण हो रहा है। जबकि भाजपा सरकार साढ़े तीन साल बाद तक भी कमलनाथ सरकार के समय जावद के लिये स्वीकृत की गई 15 गौशालाएं पूर्ण नहीं कर पाई है।
उक्त विचार व्यक्त करते हुए जावद विधानसभा के पूर्व जनपद अध्यक्ष व कांग्रेस नेता सत्यनारायण पाटीदार ने कहा कि काँग्रेस की तत्कालीन कमलनाथ सरकार के समय जो दो गौ शालायं जावद में खुली थी जिनका सफल संचालन हो रहा है वो पहले चरण में कमलनाथजी की तत्कालीन काँग्रेस सरकार ने जावद के लिये स्वीकृत कर दी थी। दूसरे चरण मेंे कमलनाथजी ने 15 गौशालायें जावद विधानसभा के लिये स्वीकृत कर दी थी उन15 गौशालाओं का नीमच जिले में आवंटन दिया गया था आवंटन देने के पश्चात ही जिला कमेटी को गौशालायें कहां कहां बनेगी वो स्वीकति प्रदान करना थी पर काँगे्रस की सरकार गद्दारों की वजह से गिर गईतो बाद में भाजपा सरकार व मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा ने उसकी मनमाने तरीके से बंदरबाट कर दी। जिनमें से आज तक एक भी गौशाला पूर्ण नहीं हो पाई है।
कांग्रेस नेता सत्यनारायण पाटीदार ने कहा कि जावद विधानसभा के लिए तत्कालीन काँग्रेस की कमलनाथ सरकार में स्वीकृत 15 गौशालाओं को बीजेपी के शिवराज सरकार व उसके मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा ने बंदरबांट करते हुए जावद विधानसभा की उनकी मनपसंदीदा पंचायतों में 1-1 ग्राम पंचायतों में नियम विरुद्ध जाकर 3-3 गोशाला स्वीकृत कर अपने चहेतों को लाभ पहुंचाने का काम किया है। बंदरबाट तक तो ठीक ऐसा करने से वे सभी गौशालायें आज तक पूर्ण नहीं हो पाई है।
श्री पाटीदार ने बताया कि जावद विधानसभा के लिए स्वीकृत 15 गौशालाओं में मंत्री सकलेचा ने बंदरबांट करते हुए उनके चहेतों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से ग्राम पंचायत जनकपुर पानोली में 3 गौशालायें , धनगांव में तीन, तुंबा में तीन और उपरेड़ा में तीन गौशालायें व ग्राम पडियाल में एक गौशाला स्वीकृत की जबकि शासन का जो नियम है नियम अनुसार एक यूनिट एक पंचायत में होना चाहिए एक यूनिट का मतलब एक गोशाला जिसकी लागत 35 लाख रुपए आती है। एक पंचायत में एक गौशाला होती तो जावद विधानसभा की लगभग 15 पंचायतों को गौशाला का लाभ मिलता और वहां आसपास की गायों को भी लाभ मिलता।
बीजेपी सरकार के मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा हमेंशा की जानबूझकर कमलनाथ सरकार में बनी इस योजना को खराब करने के उद्देश्य से 15 गौशालाओं की बंदरबांट कर दी है। जिससे जावद विधानसभा को उसका सही तरह से लाभ भी नहीं मिल पाया । बीजेपी सरकार ने गौशाला खोलने की योजना का सत्यानाश कर दिया।
मंत्री सकलेचा जावद विधानसभा के लिए स्वीकृत 15 गौशालायें आज तक पूर्ण नहीं करा पाए वो गौमाता का भला नहीं कर पाए तो जनता का भला क्या कर पाएंगे। गौशाला के नाम पर इनकी मंशा लूटने खाने की है जिसके चलते एक-एक पंचायत में जानबूझकर तीन-तीन गौशालायें दी है एक गौशाला के 35 लाख रूपये के मान से तीन-तीन गौशाला वाली ग्राम पंचायत को 1 करोड़ 5 लाख रूपये मिले। वैसे ही मंत्री सकलेचा जावद की जनता को ठगने का काम कर रहे है वहीं अब गौमाता के नाम पर गौशालाओं की बंदरबाट से खुद के चहेतो को लाभ पहुंचाने का काम कर रहे है। भाजपा सरकार व मंत्री सकलेचा की अनीति चरम पर पहुंच चुकी है।