BIG NEWS : सड़क सुरक्षा पखवाड़ा, जागरूकता फैलाने के प्रयास ने जुटी मंदसौर पुलिस, इस रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, कार्यक्रम में क्या बोले अधिकारी, पढ़े खबर
सड़क सुरक्षा पखवाड़ा

मंदसौर। पुलिस मुख्यालय भोपाल के द्वारा समस्त मध्य प्रदेश में सड़क सुरक्षा पखवाड़ा तथा ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों पर चालानी कार्रवाही की मुहिम चलाई जा रही है। इसी के साथ सड़क सुरक्षा जागरूकता के भी प्रयास किया जा रहे है।
इसी कड़ी में पुलिस अधीक्षक महोदय मंदसौर के निर्देशन में एडिशनल एसपी गरोठ सुश्री हेमलता कुरील तथा एडिशनल एसपी मंदसौर तेरसिंह बघेल द्वारा यातायात जागरूकता स्लोगन से सुसज्जित वाहन को जिला पुलिस कंट्रोल रूम से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर समस्त थाना प्रभारी मौजूद रहे। यातायात जागरूकता वाहन पखवाड़ा के अंत तक विभिन्न चौराहों पर सड़क सुरक्षा गीतों को सुनाएगा।