BIG NEWS: अवैध नशे के कारोबार की शिकायत, तो बौखला गए ड्रग माफिया, बघाना के पार्षद प्रतिनिधि पर जानलेवा हमला, फिर जिला अस्पताल के बाहर भी लगी लोगों की भीड़, क्या है पूरा मामला...! पढ़े खबर 

क्या है पूरा मामला...! पढ़े खबर 

BIG NEWS: अवैध नशे के कारोबार की शिकायत, तो बौखला गए ड्रग माफिया, बघाना के पार्षद प्रतिनिधि पर जानलेवा हमला, फिर जिला अस्पताल के बाहर भी लगी लोगों की भीड़, क्या है पूरा मामला...! पढ़े खबर 

नीमच। शहर के उपनगर बघाना में मंगलवार देर शाम एक बड़ा बवाल हो गया। यहां अवैध नशे का कारोबार और ड्रग माफिया के रूप में अपना सिंडिकेट चलाने वाले कुछ लोगों ने बघाना के वार्ड क्रमांक 36 से पार्षद नसीम बानो उर्फ लप्पो आपा के बेटे शराफत अली पर जानलेवा हमला किया। जिसमें वह घायल हो गए। घटना के बाद जिला अस्पताल के बाहर शराफत अली के समर्थकों की भीड़ लग गई, और फिर सूचना मिलते ही पुलिस ने मोर्चा संभाला। 

बताया जा रहा है कि, बीते दिनों शराफत अली सहित बघाना क्षेत्र के कई लोगों ने बघाना क्षेत्र में चल रहे अवैध नशे के कारोबार की शिकायत पुलिस को की थी। जिसके बाद से ही अवैध नशे के ये कारोबारी गुस्साए हुए थे, और मंगलवार की देर शाम करीब 8 से 10 लोग शराफत अली के घर पहुंचे, और उन पर जानलेवा हमला कर दिया।

जिसके बाद जिला अस्पताल के बाहर भी लोगों की भीड़ जमा हो गई, हालांकि पुलिस ने मामले को अब जांच के ले लिया है, और शराफत अली पर हमला करने वाले लोगों की तलाश में पुलिस जुट गई है।