NEWS : रामपुरा क्षेत्र में बदला मौसम का मिजाज, नगर में हुई झमाझम बारिश, किसानों के चेहरे पर खुशी के साथ क्यों है मायूसी, पढ़े खबर

रामपुरा क्षेत्र में बदला मौसम का मिजाज

NEWS : रामपुरा क्षेत्र में बदला मौसम का मिजाज, नगर में हुई झमाझम बारिश, किसानों के चेहरे पर खुशी के साथ क्यों है मायूसी, पढ़े खबर

रिपोर्ट- रुपेश सारू 

रामपुरा। लंबे अंतराल के बाद गुरूवार को नगर में लगभग सायं 4 बजे पश्चात घने छाए बादलों के बीच बारिश का दौर प्रारंभ हुआ, जो धीरे-धीरे तेज बारिश में बदल गया, जिससे नगर के प्रमुख मार्गो में पानी का तेज बहाव प्रारंभ हो गया, इस तेज बारिश से जहां गर्मी से राहत मिली है। 

वहीं कुछ किसानों के चेहरे पर खुशी है क्योंकि उनकी फसले अभी भी खेत में सुरक्षित तेज बारिश का इंतजार कर रही हे तथा वही वर्तमान में कटी हुई फसलों के नुकसान को देखते हुए मायूसी भी है बिना मानसून की बारिश से जहां क्षेत्र में ठंडक हुई वहीं कटी हुई फसलों में नुकसानी की आशंका दिख रही है तथा ऐसी बे मौसमी बारिश से बीमारियों की आशंका भी प्रतीत हो रही है जिससे नागरिकों को सतर्क रहना पड़ेगा।