NEWS: नीमच गौरव दिवस, चित्रकला व रंगोली में दिखा देशभक्ति का रंग, प्रतिभागियों ने 1857 की क्रांति के शहीदों के बनाये सुंदर चित्र, पढ़े खबर
नीमच गौरव दिवस, चित्रकला व रंगोली में दिखा देशभक्ति का रंग, प्रतिभागियों ने 1857 की क्रांति के शहीदों के बनाये सुंदर चित्र, पढ़े खबर
नीमच। नगर पालिका द्वारा शासन के निर्देश व जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में 1 से 3 जून तक नीमच गौरव दिवस का आयोजन 1857 की क्रांति पर आधारित कार्यक्रमों के साथ मनाया जा रहा है। आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला में 2 जून को सुबह गांधी वाटिका में चित्रकला व टाउन हाॅल में रांगोली प्रतियोगिता आयोजित हुई।
इस अवसर पर नपाध्यक्ष स्वाति गौरव चौपड़ा, मुख्य नपाधिकारी गरिमा पाटीदार, पत्रकार व कवि धर्मेन्द्र शर्मा तथा लोकेन्द्र सिंह परिहार मंचासीन थे। चित्रकला प्रतियोगिता दो वर्गों में 15 वर्ष तक व 15 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में आयोजित की। प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में प्रतिभागियों ने हिस्सा लेकर 1857 की क्रांति के शहीदों के चित्रों को केनवास पर उकेर कर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया।
वहीं रांगोली प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का परिचय देते हुए 1857 की क्रांति के शहीद नाना साहब पेशवा, तात्या टोपे, भगतसिंह, रानी लक्ष्मीबाई आदि की सुंदर-सुंदर रांगोली बनाकर सभी को आश्चर्यचकित कर दिया। कार्यक्रम को नपाध्यक्ष स्वाति गौरव चौपड़ा, मुख्य नपाधिकारी गरिमा पाटीदार, धर्मेन्द्र शर्मा व लोकेन्द्रसिंह परिहार ने संबोधित करते हुए आजादी में नीमच के योगदान की जानकारी दी व सभी से वीर शहीदों के जीवन से प्रेरणा लेने की बात कहीं।
अतिथिगणों ने चित्र व रांगोली का अवलोकन कर प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम का संचालन दिनेश बैंस ने किया। इस अवसर पर स्वास्थ्य अधिकारी श्याम टांकवाल, कार्यालय अधीक्षक महेश रामनी, कन्हैयालाल शर्मा, कार्यक्रम संयोजक राकेश (पप्पू) मंगल, वनक्लीक सेल्यूशन की पिंकी मेडम सहित बड़ी संख्या में प्रतिभागी व उनके परिजन उपस्थित थे।