BIG BREAKING : खाना खाने के बाद पानी पीने गया युवक, अचानक पैर फिसला, और जा गिरा चंबल नदी में, गोताखोरों की टीम कर रही रेस्क्यू, ये घटना रामपुरा की डीबीएल कंपनी से जुडी, पढ़े खबर
खाना खाने के बाद पानी पीने गया युवक

रिपोर्ट- रुपेश सारू
रामपुरा। डीबीएल कंपनी में गुरूवार को फिर बड़ा हादसा होने से जुडी खबर सामने आ रही है। सुत्रो से मिली जानकारी के अनुसार, दिलीप बिल्डकॉन का एक मजदूर खाना खाने के बाद पानी पीने गया, और इसी दौरान उसका पैर फिसलने से वह पानी में जा गिरा। घटना की सूचना मिलते ही प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों सहित रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची है।
बताया जा रहा है कि, पानी में डूबा युवक शेख समीर पिता शेख सलीम (24) निवासी रामपुरा मोहल्ला आवरा सात रोजाना की तरह गुरूवार को भी डीबीएल कंपनी में कार्य कर रहा था। उसके साथ काम कर रहे साथी युवक ने बताया कि, समीर पानी किनारे गया था, जो काफी देर से वापस नहीं आया है।
मौके पर प्रशासन व डीबीएल कंपनी के अधिकारी पहुंचे, और समीर को ढूंढने के लिए गोताखोर व एनडीआर टीम को बुलाया गया है। मौके पर रामपुरा पुलिस भी मौजूद है, और शेख समीर को चंबल नदी में ढूंढा जा रहा है। हलाकि युवक की तलाश पूरी नहीं होने तक उसकी मौत की पुष्टि नहीं की जा सकती है। फिलहाल टीमों द्वारा लापता युवक का रेस्क्यू किया जा रहा है।